मानवाधिकार की रक्षा करें सदस्य

रांची : मानवाधिकार मिशन रांची चैप्टर के कार्यकारिणी की पहली बैठक रेडियम रोड स्थित अनिदीप टावर में मिशन के अध्यक्ष पीके लाला की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मिशन के सारे सदस्यों को बाइ लॉज से परिचित कराया गया तथा मानवाधिकार की रक्षा हेतु सक्रिय रूप से भागीदारी करने को कहा गया. सदस्यों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 5:39 AM
रांची : मानवाधिकार मिशन रांची चैप्टर के कार्यकारिणी की पहली बैठक रेडियम रोड स्थित अनिदीप टावर में मिशन के अध्यक्ष पीके लाला की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में मिशन के सारे सदस्यों को बाइ लॉज से परिचित कराया गया तथा मानवाधिकार की रक्षा हेतु सक्रिय रूप से भागीदारी करने को कहा गया. सदस्यों से कहा गया कि मानवाधिकार हनन संबंधित किसी भी घटना का पता चलने पर तत्काल मिशन के सदस्य कदम उठायें.
मिशन की अगली बैठक 13 मार्च को होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी. बैठक में आरएके वर्मा, रोहित कुमार, विशाल मल्होत्रा, राजेश गुप्ता, दीपक कुमार, शीला कुमारी, विजय वर्मा, मनोज कुमार, ज्योति पोद्दार, राजश्री जयंती व अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version