संत गाडगे बाबा की जयंती पर, मंत्री सीपी सिंह ने कहा, रांची में हाेगा धाेबी घाट का निर्माण

रांची: समाज के लोगों को शिक्षित बनने की जरूरत है. समाज के लोगों को अब कपड़ा धुलाई से बाहर आने की जरूरत है. शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है़ उक्त बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही. वे रविवार को संत गाडगे संस्थान की अोर से आयोजित संत गाडगे बाबा के 140वें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 12:53 AM
रांची: समाज के लोगों को शिक्षित बनने की जरूरत है. समाज के लोगों को अब कपड़ा धुलाई से बाहर आने की जरूरत है. शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है़ उक्त बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही. वे रविवार को संत गाडगे संस्थान की अोर से आयोजित संत गाडगे बाबा के 140वें जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे़.
वन भवन सभागार डोरंडा में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह ने कहा कि समाज के लोगों के उत्थान में हर संभव सहयोग करेंगे. गरीबों को रियायत दर पर वाशिंग मशीन, साबुन आदि उपलब्ध कराये जायेंगे. रांची में एक आदर्श धोबी घाट भी बनाया जायेगा. जहां गरीब तबके के लोग कपड़ा आदि धुलाई कर अपना जीवन यापन कर सकें. कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन लाल दास ने की. महासचिव रतन राम ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मौके पर किशोरी रजक, यमुना राम, सुनील कुमार, दिलीप राम, अशोक कुमार, गणेश राम, नत्थन रजक, त्रिभुवन बैठा, डॉ कमल, आरपी रंजन, उपेंद्र रजक आदि थे़.
मदन लाल दास पुन: अध्यक्ष बने : प्रदेश की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें मदन लाल दास को पुन: अध्यक्ष चुना गया़ उपाध्यक्ष केदार प्रसाद, उपेंद्र रजक, महासचिव रतन राम, संयुक्त सचिव शिव कुमार राम, राजेंद्र प्रसाद रजक,संगठन सचिव टुन्ना रजक, श्याम नंदन प्रसाद, कोषाध्यक्ष शिवजी राम, संरक्षक किशोरी रजक, यमुना राम, नत्थन रजक व दिलीप राम बनाये गये़ बालेश्वर राम, रामजन्म, पलटू राम, सुरेश राम, जोखन राम, नागदेव बैठा व त्रिभुवन बैठा को सम्मानित सदस्य बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version