रांची : अनगड़ा के गाैतमधारा स्टेशन के पास पेड़ से लटका एक महिला का शव मिला था. उस महिला का नाम मधु चंदा था. इस मामले में हत्या मान कर पुलिस की ओर से जांच शुरू की गयी थी़ मामले की जांच ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा कर रहे थे़ अनुसंधान में महिला की हत्या की बात को सही पायी गयी है़ इस हत्या में इंस्पेक्टर विनोद कुमार वर्मा की संलिप्तता की बात सामने आयी है़ केस सत्य पाये जाने के बाद मामले के आरोपी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है़.
क्यों इंस्पेक्टर पर है शक : गौरतलब है कि तीन नवंबर को महिला का शव पेड़ से लटका पाया गया था़ महिला के हाथ में इंस्पेक्टर का नाम और फोन नंबर लिखा था़ महिला के पर्स में जो सोसाइड नोट मिला था, उसमें भी इंस्पेक्टर से संबंध होने की बात सामने आयी थी़ उसके बाद पुलिस ने उस दिशा में जांच शुरू कर दी थी़ पुलिस अनुसंधान के अनुसार मधु चंदा ने अपने पति पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ इसी सिलसिलेे में वह इंस्पेक्टर विनोद कुमार वर्मा से मिली थी़ मेलजोल के क्रम में दोनों के बीच संबंध की बात सामने आयी थी. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि मधु चंदा इंस्पेक्टर पर शादी करने का दबाव डाल रही थी. इसी सिलसिले में वह इंस्पेक्टर के जमशेदपुर स्थित आवास पर भी गयी थी़ पुलिस अनुसंधान के अनुसार वहां से लौटने के क्रम में उसकी हत्या कर दी गयी थी़ हत्या काे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया था़
कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी
आरोपी कोई भी हो, उसके खिलाफ भी कानून के अनुसार ही कार्रवाई की जायेगी. हत्या करने के बाद जिस प्रक्रिया से एक आम व्यक्ति को गुजरना पड़ता है, उसी प्रक्रिया से इंस्पेक्टर को भी गुजरना पड़ेगा़
राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी