रांची: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और उनके स्कॉट के वाहनों के ईंधन पर हर माह करीब एक लाख का खर्च है़ मंत्री ने अपने और स्कॉट वाहनों के ईंधन पर एक साल (फरवरी 2015 से जनवरी 2016) में 11 लाख रुपये खर्च कर दिये़ इनमें 7.23 लाख स्वास्थ्य मिशन का संचालन करनेवाली स्टेट हेल्थ मिशन सोसाइटी से और 3.76 लाख रुपये स्वास्थ्य विभाग से लिये. क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलों के नजारत से तेल खर्च के लिए ली गयी राशि इसमें शामिल नहीं है. मंत्री को सोसाइटी से ईंधन खर्च दिये जाने का प्रावधान नहीं है़ इस कारण सोसाइटी ने स्वास्थ्य विभाग से इसकी भरपाई करने को कहा है. इस संबंध में अॉडिट अॉब्जेक्शन भी हो चुका है. सोसाइटी से वाहन की मरम्मत के नाम पर भी दो बार 37-37 हजार रुपये लिये गये हैं..
Advertisement
हेल्थ सोसाइटी से नियम विरुद्ध लिये 7.32 लाख, स्वास्थ्य मंत्री पर हर माह एक लाख का ईंधन खर्च
रांची: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और उनके स्कॉट के वाहनों के ईंधन पर हर माह करीब एक लाख का खर्च है़ मंत्री ने अपने और स्कॉट वाहनों के ईंधन पर एक साल (फरवरी 2015 से जनवरी 2016) में 11 लाख रुपये खर्च कर दिये़ इनमें 7.23 लाख स्वास्थ्य मिशन का संचालन करनेवाली स्टेट हेल्थ मिशन […]
साेसाइटी ने विभाग को लिखा पत्र
मंत्री के वाहन पर हर माह औसतन 60 हजार रुपये का भुगतान करने को लेकर सोसाइटी के अधिकारी त्राहिमाम कर रहे हैं. निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य और एनआरएचएम के एमडी ने विभागीय सचिव के विद्यासागर को कई पत्र लिखा है़ कहा है कि सोसाइटी से मंत्री को उपलब्ध कराये गये वाहनों के तेल खर्च के नाम पर लाखों रुपये लिये जा चुके हैं. यदि विभाग के पास मंत्री के तेल खर्च के लिए राशि का प्रावधान है, तो सोसाइटी की ओर से किये गये खर्च लौटाये जायें. पर विभागीय सचिव ने मामले में चुप्पी साध रखी है़
जिन वाहनों के लिए मिला ईंधन
एनआरएचएम से : जेएच01पी-7991 (टाटा सूमो), जेएच01पी-3853 (जिप्सी), जेएच01पी-3858 (जिप्सी), जेएच01पी-4151 (टाटा सूमो), जेएच01एल-4023 (टाटा सूमो), जेएच01पी-8060 (टाटा सूमो) और जेएच01एल-3769 (बोलेरो)
विभाग से : जेएच01बीपी-4761 (मंत्री की फॉरच्यूनर), जेएच01एल-3945 (टाटा स्पेशियो) व जेएच01एक्यू-9988 (टाटा सफारी ).
अधिकारी चुप क्यों
विभाग के कनीय अधिकारियों का कहना है कि दूसरे मामले में प्रावधान न होने और केंद्र की अनुमति न रहने जैसी बातों की याद दिलानेवाले अधिकारी, मंत्री के मामले में क्यों चुप हैं.
मंत्री को विभाग व सोसाइटी से मिला ईंंधन खर्च
अवधि रकम (~)
18.5.15 तक 19,500
26.5.15 तक 18,500
15.6.15 तक 14,000
24.6.15 तक 14,300
6.7.15 तक 33,000
13.7.15 तक 13,300
03.8.15 तक 15,000
20.8.15 तक 17,000
04.9.15 तक 20,320
11.09.15 तक 18,000
30.9.15 तक 29,500
19.10.15 तक 18,500
20.11.15 तक 24,000
27.11.15 तक 28,500
9.12.15 तक 24,800
28.12.15 तक 22,500
12.01.16 तक 16,500
01.02.16 तक 29,000
कुल 3.76 लाख
एनआरएचएम से लिया गया ईंधन खर्च
माह रकम (~)
फरवरी-15 22,290
मार्च 75,416
अप्रैल 60,921
मई 73,249
जून 62,700
जुलाई 88,700
अगस्त 55,497
सितंबर 65,889
अक्तूबर 48,821
नवंबर 58,820
दिसंबर 60,063
जनवरी-16 50,000
(लगभग)
कुल 7.32 लाख
क्या है नियम
मंत्री को चालक सहित एक गाड़ी दी जाती है. स्कॉट में दो गाड़ियां.
ईंधन खर्च मंत्री के लिए तय किसी एक विभाग की स्थापना से लिये जाते हैं. यदि किसी मंत्री के पास एक से अधिक विभागों का प्रभार है, तो भी वह ईंधकिसी एक विभाग से ही लेगा, जो उसके स्थापना खर्च के लिए तय है मंत्री को अकेले उनकी गाड़ी के लिए हर माह 300 लीटर तेल मिलता है. स्कॉट की गाड़ियों के लिए विभाग अलग से तेल देता है क्षेत्र भ्रमण के लिए मंत्री व उनके स्कॉट को अलग से तेल मिलता है, जो विभागीय स्थापना व जिले के नजारत से भी लिया जाता है.
क्या हुआ
स्वास्थ्य मंत्री व उनके स्कॉट के वाहनों के लिए विभागीय स्थापना के अलावा स्टेट हेल्थ मिशन सोसाइटी के फंड से भी ईंधन भरवाया गया
सोसाइटी ने इन वाहनों में हर माह अौसतन एक हजार लीटर ईंधन भरवाया़ जुलाई में तो 1395 ली ईंधन भरवाया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement