17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ाे में सिमाेन उरांव काे सम्मानित किया गया

बेड़ो: विशु भगत मेमोरियल महिला कॉलेज बेड़ो के प्रांगण में सोमवार को पद्मश्री पुरस्कार के लिए नामित सिमोन उरांव के सम्मान में सम्मारोह का आयोजन किया गया. पूर्व मंत्री सह कॉलेज के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने सिमोन उरांव को गुलदस्ता व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. सम्मारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डाॅ करमा उरांव ने […]

बेड़ो: विशु भगत मेमोरियल महिला कॉलेज बेड़ो के प्रांगण में सोमवार को पद्मश्री पुरस्कार के लिए नामित सिमोन उरांव के सम्मान में सम्मारोह का आयोजन किया गया. पूर्व मंत्री सह कॉलेज के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने सिमोन उरांव को गुलदस्ता व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. सम्मारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डाॅ करमा उरांव ने की.

संचालन पंचु मिंज ने किया. समाराेह में बंधु तिर्की ने कहा कि गरीब परिवार में जन्मे बाबा सिमोन ने जल, जंगल और जमीन को एक नया रूप दिया. किसानों के हित के लिए हमेशा संघर्ष करनेवाले गुदड़ी के लाल हैं.

इनके किये कार्यों को शब्दो में व्यक्त करना संभव नहीं है. उन्होंने छात्राओं को सिमोन उरांव की तरह एक लक्ष्य लेकर मेहनत करने की सलाह दी. सिमोन उरांव ने कहा कि किसान खेत में पसीना बहाता है, तो अच्छी पैदावार होती है. पढ़ाई में कड़ी मेहनत करें शिक्षक स्वयं पढ़ें और बच्चों को भी खूब पढ़ायें, तो मंजिल जरूर मिलेगी. कार्यक्रम को नागपुरी कवि क्षितीज कुमार राय, झाविमो के प्रवक्ता सुनील साहू ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन समिति के रामलखन सिंह, सिस्टर पिटर, केदार, नवल किशोर सिंह, पूर्व उपप्रमुख मुदसीर हक, बीइइओ हरेंद्र तिवारी, लाल भूषण, प्रवेज आलम, मुखिया संशांति भगत, सुनील कच्छप, आशामनी मिंज, प्रो मोनिका गुप्ता आदि उपस्थित थे.

विभिन्न गांवों का दौरा किया

बेड़ो. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने सोमवार को आंधी-तूफान से प्रभावित बेड़ो प्रखंड के पांडेय पारा और लापुंग प्रखंड के सहेदा व तबेर गांवों का दौरा किया. प्रभावित परिवारों के बीच आपदा प्रबंधन योजना के तहत राहत कार्य चलाने की मांग उपायुक्त से करने की बात कही. बंधु तिर्की के साथ मुखिया मनी देवी, पंचायत समिति सदस्य विश्वनाथ उरांव, संतोष तिर्की आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें