जेपीएससी नियुक्ति की सीबीआइ जांच की मांग
रांची : आदिवासी जन परिषद ने जेपीएससी नियुक्ति प्रकरण में घोटाले का आरोप लगाते हुए अलबर्ट एक्का चौक पर सीएम का पुतला फूंका और सीबीआइ जांच की मांग की़ . जेपीएससी के अध्यक्ष को पद से बरखास्त करने की मांग भी की़ इस मौके पर जन परिषद के प्रेमशाही मुंडा, अभय भुटकुंवर, गोपाल बेदिया व […]
रांची : आदिवासी जन परिषद ने जेपीएससी नियुक्ति प्रकरण में घोटाले का आरोप लगाते हुए अलबर्ट एक्का चौक पर सीएम का पुतला फूंका और सीबीआइ जांच की मांग की़ .
जेपीएससी के अध्यक्ष को पद से बरखास्त करने की मांग भी की़ इस मौके पर जन परिषद के प्रेमशाही मुंडा, अभय भुटकुंवर, गोपाल बेदिया व अन्य ने कहा कि जेपीएससी में लगातार घोटाला हो रहा है और राज्य सरकार व नौकरशाह बाहरी लोगों को लाभ पहुंचा रहे है़ं.
स्थानीयत नीति और नियोजन नीति तय किये बिना राज्य में नियुक्तियां नहीं होनी चाहिए़ पुतला दहन कार्यक्रम में श्रवण लोहरा, संजीव वर्मा, कृष्णा लोहरा, जॉनसन एक्का, बालमुकुंद मुंडा, नागेश्वर लोहरा, फूलचंद पाहन, किस्टो कुजूर, रायमुनी पुर्ती, कुंदर्शी मुंडा, महादेव उरांव, रंजीत लोहरा, परमेश्वर मुंडा व अन्य शामिल थे़