19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला नक्सली को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह. पाकुड़ के दिवंगत एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या में शामिल रही महिला नक्सली चांदमुनी हांसदा को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे नगर थाना इलाके के बस पड़ाव के पास से सोमवार को पकड़ा गया है. चांदमुनी पीरटांड़ थाना इलाके के गोलाडाबर गांव निवासी सीतराम मुर्मू की पत्नी है और भाकपा माओवादी के […]

गिरिडीह. पाकुड़ के दिवंगत एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या में शामिल रही महिला नक्सली चांदमुनी हांसदा को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे नगर थाना इलाके के बस पड़ाव के पास से सोमवार को पकड़ा गया है. चांदमुनी पीरटांड़ थाना इलाके के गोलाडाबर गांव निवासी सीतराम मुर्मू की पत्नी है और भाकपा माओवादी के अग्र संगठन नारी मुक्ति संघ की सचिव है. सोमवार की रात गिरिडीह के एसपी अखिलेश बी वारियर ने प्रेस कान्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
उन्हाेंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चांदमुनी गिरिडीह पहुंची है. इसी सूचना पर एएसपी कुणाल, सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के क्यूआरटी टीम, महिला पुलिस व नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बस पड़ाव के पास छापामारी कर चांदमुनी को गिरफ्तार किया. श्री वारियर ने बताया कि वह पिछले 16 वर्षों से संगठन से जुड़ी हुई है और रांची, धनबाद, गिरिडीह व संथाल परगना जोन में महिला संस्था को मजबूत करने में जुटी थी.
चांदमुनी का पति जोनल कमांडर : एसपी श्री वारियर ने बताया कि चांदमुनी का पति सीताराम मुर्मू उर्फ नंदलाल मांझी उर्फ हितेश उर्फ पवित्रा उर्फ विजय पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर, झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य व संथाल परगना जोन के जोनल कमांडर है. चांदमुनी अपने पति के साथ ही दस्ते में चलती है. चांदमुनी अभी के सभी सक्रिय माओवादियों को जानती है. एसपी ने बताया कि चांदमुनी नारी मुक्ति संघ की मेंबर भी है.
दुमका में है चार मुकदमा : एसपी ने बताया कि चांदमुनी पर गिरिडीह में कोई भी मुकदमा नहीं है,लेकिन दुमका में पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या समेत चार मामला दर्ज है. दुमका जिले के शिकारीपाङा कांड संख्या 40-14, 127-14, काठीकुंड थाना कांड संख्या 55-13 (अमरजीत बलिहार हत्याकांड) व रामगढ थाना कांड संख्या 122-14 की नामजद अभियुक्त है. श्री वारियर ने बताया कि चांदमुनी को दुमका पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरिडीह, देवघर व दुमका पुलिस की संयुक्त सूचना तंत्र के आधार पर चांदमुनी को पकड़ा गया. पत्रकार वार्ता में प्रशिक्षु आइपीएस आशुतोष शेखर, एएसपी कुणाल, डीएसपी शंभु कुमार सिंह, विजय आशिष कुजूर, दुमका के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केसरी व नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें