हेमंत अपनी गलती बतायें, सुधारेंगे : सरयू
रांची : संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय और सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने जेपीएससी रिजल्ट को लेकर विपक्ष के हंगामे पर पक्ष रखा़ दोनों नेताओं ने सदन की कार्यवाही के बाद पत्रकारों से इस मुद्दे पर बातचीत की़ श्री राय ने कहा कि सदन में सरकार बार-बार कह रही है कि विपक्ष इस […]
रांची : संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय और सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने जेपीएससी रिजल्ट को लेकर विपक्ष के हंगामे पर पक्ष रखा़ दोनों नेताओं ने सदन की कार्यवाही के बाद पत्रकारों से इस मुद्दे पर बातचीत की़ श्री राय ने कहा कि सदन में सरकार बार-बार कह रही है कि विपक्ष इस मामले पर चर्चा करे़.
वर्ष 2013 में इस नियुक्ति का विज्ञापन निकला था़ 12 अगस्त 2013 तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी़ हेमंत सोरेन सरकार में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई थी़ आरक्षण का मापदंड क्या होगा, तब की सरकार ने ही तय किया़ प्रतिपक्ष को बताना चाहिए कि क्या जेपीएससी ने उस समय की सरकार के आदेश की अवहेलना की है़ यदि ऐसा नहीं है, तो हेमंत सोरेन अपनी गलतियां बताये़ं सदन के अंदर बतायें कि उनसे कहां-कहां गलती हुई है़ सरकार सुधारने के लिए तैयार है़ श्री राय ने कहा कि जेपीएससी संवैधानिक संस्था है़ सरकार उसको निर्देशित करना नहीं चाहती है़ जेपीएससी ने बहाली में धांधली, अनियमितता की है, तो विपक्ष को बताना चाहिए़ श्री राय ने कहा कि पुलिस सेवा में पांच पद बैक लॉग के होने के कारण उसे विभाग की ही अधियाचना पर कम किया गया़ बैक लॉग नियुक्ति की अधियाचना भी हेमंत सोरेन सरकार में हुई थी़ वर्ष 2014 के प्रश्न पत्र पर परीक्षा लिये जाने की बात कही जा रही है. यह प्रश्न पत्र जेपीएससी के पास नहीं, बल्कि सरकार की ट्रेजरी में जमा था़
सदन में चर्चा से रोक रहा है विपक्ष : किशोर
सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार इस विषय पर चर्चा के लिए तैयार है़ विपक्ष ही इस पर चर्चा नहीं करना चाहता है़ जनता के सवाल और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने से रोका जा रहा है़.
झामुमो को छात्र हित की चिंता नहीं : सीपी सिंह
मंत्री सीपी सिंह ने सदन के बाहर कहा कि जेपीएससी के मामले में सरकार पूरी तरह से पारदर्शी है़ हम फाइल तक दिखाने के लिए तैयार है़ं विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, तो एक्सपोज होने के डर से चर्चा नहीं कर रहा़ झामुमो को छात्र हित की चिंता नहीं है़ बल्कि अपनी राजनीति चमकाना चाहते है़ं