आक्रोश: मुहल्ला सुधार नहीं पाये कैसे बनायेंगे स्मार्ट सिटी
शहर के समेकित विकास को लेकर बड़ी -बड़ी योजनाएं बनायी जा रही हैं. परंतु शहर के मोहल्ले के लोगों का हाल बेहाल है. कहीं नाली खोद कर छोड़ दिया गया है, तो कहीं सड़क पर नाली का पानी बह रहा , तो कहीं सेप्टिक टैंक का पानी नाली में ही बहाया जा रहा है. लोग […]
शहर के समेकित विकास को लेकर बड़ी -बड़ी योजनाएं बनायी जा रही हैं. परंतु शहर के मोहल्ले के लोगों का हाल बेहाल है. कहीं नाली खोद कर छोड़ दिया गया है, तो कहीं सड़क पर नाली का पानी बह रहा , तो कहीं सेप्टिक टैंक का पानी नाली में ही बहाया जा रहा है. लोग नाक पर रुमाल रख कर रास्ता पार करते हैं.
रांची : राजधानी को स्मार्ट सिटी का दरजा मिले इसको लेकर राज्य सरकार से लेकर रांची नगर निगम प्रयासरत है. शहर के समेकित विकास को लेकर बड़ी बड़ी योजनाएं बनायी जा रही हैं. परंतु शहर के गली मोहल्ले के लोगों का हाल बेहाल है. इन मुहल्लों में कहीं नाली खोद कर छोड़ दिया गया है, तो कहीं सड़क पर नाली व सेप्टिक टैंक का पानी महीनों से बह रहा है. चेशायर होम रोड में नाली में सेप्टिक टैंक का पानी व हरिहर सिंह रोड में सड़क पर सैप्टिक टैंक का पानी बह रहा है, लेकिन कोई सुननेवाला नहीं. सड़क जाम करने पर निगम के अधिकारी पहुंचे पर परिणाम शून्य निकला. पैदल चलनेवालों ने रूट बदल दिया. बाइक वाले टांग उठाकर रास्ता पार करते हैं. यह स्थिति शहर के हर मुहल्ले की है.
इन मुहल्लों में रहनेवाले लोग जब भी रांची को स्मार्ट सिटी बनाने की बात सुनते हैं अपना आपा खा देते हैं. वह कहते हैं कि साल भर से एक नाली तो बन नहीं पायी, स्मार्ट सिटी कैसे बनायेंगे. कई मुहल्ले में वर्षों से नाली की सफाई नहीं हुई. पेयजलापूर्ति, सिवरेज व अन्य बुनियादी नागरीय सुविधा भी उपलब्ध नहीं है.
सैप्टिक टैंक का पानी जमा हो रहा नाली में
कोकर से बरियातू को जोड़नेवाली चेशायर होम रोड में खुलेआम सिवरेज के पानी को नाली में बहाया जा रहा है. नाली में खुलेआम गंदा पानी बहने के कारण बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग नाक पर रुमाल रख कर वहां से पार होते हैं. यह स्थिति गंगाजलि कोल्ड स्टोरेज के सामने है. नगर निगम द्वारा अब तक सड़क पर सैप्टिक टैंक की गंदगी फैलाने पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. नगर निगम चाहे तो गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ पांच हजार का जुर्माना कर सकता है.
10 दिनों से सड़क खोद कर छोड़ दिया
रांची नगर निगम द्वारा कोकर बाजारटांड से सुंदर विहार की ओर जानेवाली सड़क में नाली का निर्माण किया जा रहा है. नाली निर्माण को लेकर जगह-जगह सड़क किनारे खुदाई की गयी है. बिल्डिंग मेटेरियल को सड़क पर ही रख दिया गया है. इसके अलावा बाजारटांड के समीप ही जल निकासी के लिए कल्वर्ट निर्माण कार्य के लिए सड़क को बीचोंबीच काट दिया गया है. इससे इस सड़क पर वाहनों का आवागमन ठप है. सड़क की यह स्थिति पिछले 10 दिनों से बनी हुई है, परंतु किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया है.