रिम्स में अब 30 बेड की अलग न्यूराे यूनिट
रांची: न्यूरो से संबंधित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है़ रिम्स के न्यूरो विभाग में मरीजों को फर्श पर इलाज कराने से निजात मिलने की उम्मीद है़ यहां 30 बेड की अलग न्यूरो यूनिट शुरू हाेगी. यह यूनिट कैंसर विंग के दूसरे तल्ले पर बनेगी. रिम्स निदेशक ने मंगलवार को न्यूरो विभाग के विभागाध्यक्ष […]
रांची: न्यूरो से संबंधित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है़ रिम्स के न्यूरो विभाग में मरीजों को फर्श पर इलाज कराने से निजात मिलने की उम्मीद है़ यहां 30 बेड की अलग न्यूरो यूनिट शुरू हाेगी. यह यूनिट कैंसर विंग के दूसरे तल्ले पर बनेगी. रिम्स निदेशक ने मंगलवार को न्यूरो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया. बुधवार को एनिस्थिसिया विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ बैठक के बाद यूनिट को शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी़ हालांकि रिम्स प्रबंधन ने शुरू में मेडिसिन विभाग को यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन विभाग ने इसमें रुचि नहीं दिखायी़.
न्यूरो सर्जरी कैंसर विंग में: न्यूरो सर्जरी का ऑपरेशन भी कैंसर विंग में होगा़ इसके लिए कैंसर सर्जरी की ओटी का उपयोग किया जायेगा़ यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि न्यूरो विभाग के ओटी को माॅड्यूलर ओटी में तब्दील किया जा रहा है़ यूनिट को शुरू करने के लिए नर्स व पारा मेडिकल स्टॉफ को नियुक्त करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है़
न्यूरो विभाग में मरीजों की संख्या अधिक होती है़ स्वीकृत बेड से ज्यादा मरीजों का इलाज करना पड़ता है़, इसलिए मजबूरी में कई मरीजों को फर्श पर रखना पड़ता है़ इस परेशानी को देखते हुए 30 बेड की अतिरिक्त यूनिट कैंसर विंग में खोली जायेगी.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स