पिठोरिया : थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ चार लड़कों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार लड़की अपने माता-पिता के साथ विगत 28 फरवरी रविवार को पिठोरिया साप्ताहिक बाजार गयी थी. शाम चार बजे के करीब बाजार करने बाद उसके माता-पिता ने कहा कि हमलोगों काे घर जाने में देर होगी, तुम घर चली जाओ.
घर जाने के क्रम में जब लड़की बसाइरगाढ़ा के पास पहुंची तो पीछे से मारुति वैन पर सवार चार लड़के उसके सामने गाड़ी खड़ा कर उसे उसमें बैठने को कहने लगे. जब उसने गाड़ी में बैठने से इंकार किया तो अरविंद नामक लड़का उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और उसका मुंह कपड़े से ढक दिया. उसने बताया कि जब कपड़ा हटाया गया तो अंधेरा हो गया था.
लड़की ने पूछा की कहां लेकर आये हो, तो लड़कों ने कहा कि पुसु गांव है. इसके बाद चारों लड़के उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किये. घटना के बाद लड़की अपने जान-पहचान की दोस्त के घर पुसु में शरण ली़ सुबह जब घर लौटी तो घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी.
उसके माता-पिता बुधवार को पिठोरिया थाना पहुंचे और थाना प्रभारी जगरन्नाथ उरांव को घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों लड़के अरविंद उरांव, संजय उरांव, रवींद्र उरांव व पंचम तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पुलिस ने भेजा.