हम प्रकृति के पुजारी हैं
बेड़ो : महादानी मैदान स्थित बड़ा सरना स्थल पर गुरुवार को पहान सम्मान सह सरना सम्मेलन का आयोजन सरना समिति बेड़ो के तत्वाधान में किया गया. मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव व अन्य अतिथियों ने विभिन्न गांवों से आये पहानों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अनिल उरांव ने की. […]
बेड़ो : महादानी मैदान स्थित बड़ा सरना स्थल पर गुरुवार को पहान सम्मान सह सरना सम्मेलन का आयोजन सरना समिति बेड़ो के तत्वाधान में किया गया. मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव व अन्य अतिथियों ने विभिन्न गांवों से आये पहानों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अनिल उरांव ने की.
स्पीकर ने कहा कि सम्मेलन का सरना धर्मावलंबियों को जोड़ने व एकीकृत करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा. ऐसे सम्मेलन से हमारी आनेवाली नयी पीड़ी को अपने धर्म के प्रति एक संदेश जायेगा. कहा कि हम प्रकृति के पूजारी हैं. बहुत जल्द हमारी खधी धर्म आनेवाला है. कहा कि जिस तरह मैट्रिक की परीक्षा देवनागरी व रोमन लिपि में होती है, उसी तरह तोलोकसिक्की लिपि में भी परीक्षा होगी. विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि सरना धर्म में पहान पुरोहित होते हैं.
उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान देना होगा. हमें अपनी भाषा व संस्कृति को बचाये रखना है. सम्मेलन को मेघा उरांव, बिन्देश्वर उरांव, प्रखंड प्रमुख महतो भगत, वाणी कुमार राय, राकेश भगत, जगरनाथ भगत व सुशांति भगत ने संबोधित किया. सम्मेलन में सरना धर्मावलंबियों ने भजन गीत व संगीत प्रस्तुत किया. सम्मेलन में उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, रंजन अधिकारी, आनंद साहू, नकुल राम महथा, अरविंद साहू, लाल संजय नाथ शाहदेव, डॉ रमेश गुप्ता आदि मौजूद थे.