Advertisement
उम्र कैद की सजा काट रहे पांच कैदी होंगे रिहा
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक रांची : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक में उम्र कैद की सजा पानेवाले पांच कैदियों को छोड़ने का फैसला लिया गया. जिन कैदियों को छोड़ने का फैसला किया गया है, उनमें सुनील तिर्की, बेंजामिन मिंज, जूलियस बाड़ा, […]
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक
रांची : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक में उम्र कैद की सजा पानेवाले पांच कैदियों को छोड़ने का फैसला लिया गया. जिन कैदियों को छोड़ने का फैसला किया गया है, उनमें सुनील तिर्की, बेंजामिन मिंज, जूलियस बाड़ा, प्रकाश तिर्की व सुनील मिंज का नाम शामिल है. सभी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद हैं. सभी गुमला जिला के पालकोट थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं और 21 साल की सजा काट ली है.
बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, गृह सचिव एनएन पांडेय और जेल आइजी सुमन गुप्ता उपस्थित थे.जानकारी के अनुसार वर्ष 1994 में गुमला जिला के पालकोट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. इसे लेकर पालकोट थाना में कांड संख्या-58/1994 दर्ज हुआ था. इस मामले में निचली अदालत ने चारों अभियुक्तों को मृत्यु दंड की सजा दी थी. उसके बाद अभियुक्तों ने ऊपरी अदालत में याचिका दायर कर निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी. ऊपरी अदालत ने मृत्यु दंड की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया था.
सजा काट चुके कैदियों को राहत
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद उम्र कैद की सजा काट चुके कैदियों को राहत मिलेगी. सजा काट चुके कैदी कई बार अपनी मांगों को सरकार के समक्ष विभिन्न तरीकों से रख चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement