अवैध उत्खनन रोकने के लिए बनेगा फ्लाइंग स्क्वॉयड
रांची़ : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने सभी जिलों के उपायुक्तों को अवैध उत्त्खनन रोकने का निर्देश दिया है. इन्हें अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए जिला स्तर पर फ्लाइंग स्क्वॉयड बनाने को कहा गया है. श्री गौबा ने फ्लाइंग स्क्वॉयड में अपर जिला दंडाधिकारी स्तर के उपयुक्त वरीय पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के […]
रांची़ : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने सभी जिलों के उपायुक्तों को अवैध उत्त्खनन रोकने का निर्देश दिया है. इन्हें अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए जिला स्तर पर फ्लाइंग स्क्वॉयड बनाने को कहा गया है.
श्री गौबा ने फ्लाइंग स्क्वॉयड में अपर जिला दंडाधिकारी स्तर के उपयुक्त वरीय पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी को शामिल करने का निर्देश दिया है. श्री गौबा ने विभिन्न जिलों से प्राप्त हो रही अवैध उत्खनन की सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए यह निर्देश दिया है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि अवैध उत्खनन पर रोकथाम के लिए जिला स्तर पर संबंधित जिले के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक जवाबदेह होंगे.