विधानसभा सत्र : कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन पर हंगामा
रांची : शुक्रवार को सदन की कर्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन पर सवाल उठाया़ विपक्ष का कहना था कि पुलिस भरती में आरक्षण का कोटा कम कर दिया गया है़. झाविमो अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में क्या हो रहा है? सरकार जेपीएससी और एसएससी […]
झाविमो अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में क्या हो रहा है? सरकार जेपीएससी और एसएससी के लिए कमेटी बनाती है, उधर आरक्षण खत्म कर विज्ञापन निकाला जाता है़ सरकार मनमानी में उतर आयी है़ स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि कमेटी बनायी गयी है़ सारी बातें होगी़ विपक्ष का कहना था कि 18 तक आवेदन मांगा गया है़.
इसमें कमेटी क्या करेगी़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार का जवाब चाहिए़ हमारे पास दस्तावेज है़ं झारखंड के नौजवान कहां जायेंगे़ 15 दिनों में तो नियुक्ति हो जायेगी़ सरकार इस मुद्दे पर जवाब दे़ संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने कहा कि सरकार ने सूचना प्राप्त कर ली है़ चलते सत्र में जवाब दिया जायेगा़ हेमंत सोरेन का कहना था कि इस पर सोमवार को जवाब हो़ स्पीकर ने कहा कि साेमवार को सदन नहीं है़ मंगलवार को सरकार पक्ष रखेगी़.