अपहरण के पांच दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
रांची : पुलिस को अभी तक व्यवसायी राजू मंडल के अपहरण का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है़ राजू मंडल का 29 फरवरी को अपरहण हुआ था, शुक्रवार को घटना के पांच दिन बीत गये़. फ्रेंडस कॉलोनी निवासी राजू मंडल के रिश्तेदार आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस उन्हें कुछ भी नहीं बता रही है़ […]
रांची : पुलिस को अभी तक व्यवसायी राजू मंडल के अपहरण का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है़ राजू मंडल का 29 फरवरी को अपरहण हुआ था, शुक्रवार को घटना के पांच दिन बीत गये़.
फ्रेंडस कॉलोनी निवासी राजू मंडल के रिश्तेदार आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस उन्हें कुछ भी नहीं बता रही है़ पुलिस ने हमें कहा है कि आप लोग सामान्य रूप से अपना काम करते रहें, पुलिस अपना काम कर रही है़ मार्बल व्यवसायी राजू मंडल का काम आदित्य कुमार संभाल रहे है़ं जानकारी के अनुसार राजू मंडल की पत्नी को दाे मार्च की रात फोन आया था, उसमें एक करोड़ की फिरौती की मांग की गयी थी़.
पत्नी मंजू देवी का तबीयत व्यवसायी के अपहरण के बाद से खराब है़ वह किसी से ठीक से बात नहीं कर रही है़ इधर सूचना मिलते ही राजू मंडल के कई संबंधी भी पंडरा फ्रेंडस कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंचे है़ं दुकान व घर एक ही बिल्डिंग में है़ दुकान के सामने ही मार्बल का गोदाम है़ . अादित्य का कहना है कि पुलिस इस मामले में परिजनों को सही जानकारी नहीं दे रही है, जिसके कारण घर वालों की चिंता बढ़ती जा रही है़.
कोलकाता में भी व्यवसाय कर चुके हैं राजू मंडल
राजू मंडल कोलकाता में भी व्यवसाय कर चुके है़ं कुछ कारणवश वहां से व्यवसाय समेट कर वे रांची आ गये थे़ वे मूल रूप से गिरिडीह के निवासी है़ं पुलिस गिरिडीह में भी उनके घर के लोगों से पूछताछ कर चुकी है़