पश्चिम बंगाल में है आतंक राज : रघुवर दास

सिंगूर : पश्चिम बंगाल में आतंक का शासन है. महिलाएं, बेटी सुरक्षित नहीं हैं. रात की बात तो दूर, अब दिन में भी घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है. लोगों ने 34 साल वाम मोरचा व पांच साल टीएमसी की सरकार को देखा. अब लोगों से आग्रह करता हूं कि एक बार भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2016 7:37 AM

सिंगूर : पश्चिम बंगाल में आतंक का शासन है. महिलाएं, बेटी सुरक्षित नहीं हैं. रात की बात तो दूर, अब दिन में भी घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है. लोगों ने 34 साल वाम मोरचा व पांच साल टीएमसी की सरकार को देखा. अब लोगों से आग्रह करता हूं कि एक बार भाजपा की सरकार को देखें. हर हाल में सुधार होगा. राज्य का विकास होगा.

यह बातें भारतीय जनता युवा मोरचा की चार दिवसीय पदयात्रा के समापन के दौरान हुगली जिले के सिंगूर मठ मैदान में आयोजित जनसभा को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए सीएम रघुवरदास ने कही. श्री दास ने कहा : मां, माटी, मानुष को वर्तमान ममता सरकार ने लूटा है. किसानों की हालत बदतर है. सिंगूर के किसानाें की जमीन वापस नहीं मिल पायी है. इस सरकार के 50 वर्ष भी बीत जाये, फिर भी जमीन वापस नहीं मिलेगी, क्योंकि इनकी मंशा जमीन लौटाने की नहीं है.

ममता बनर्जी वोट की खेती और वोट की रणनीति बनाने में व्यस्त रहती हैं, उन्होंने कहा कि बंगाल में अनेक अस्पताल व स्कूल तो खोले गये, लेकिन उनमें नियुक्तियां नहीं हुईं. बिल्डिंग बनाने में केवल ठेकेदार व नेता मालामाल हुए. हम झारखंड में जल्द ही बेसिक मेडिकल ट्रेनिंग सेवा शुरू करने जा रहे हैं, जिससे छात्राओं को रोजगार मिलेगा. इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, बंगाल के उप प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह, तुसार घोष समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version