दुर्घटना से बचाव के लिए ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर रहे थाने

रांची : सभी थाना को ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने का अादेश दिया गया है़ ब्लैक स्पॉट यानी वैसे स्थान जहां सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती है़ं जिले के कई थाना ने प्राथमिकी और हो रही दुर्घटनाओं के आधार पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित भी कर लिया है, ताकि आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को कम किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 7:29 AM
रांची : सभी थाना को ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने का अादेश दिया गया है़ ब्लैक स्पॉट यानी वैसे स्थान जहां सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती है़ं जिले के कई थाना ने प्राथमिकी और हो रही दुर्घटनाओं के आधार पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित भी कर लिया है, ताकि आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को कम किया जा सके़
ब्लैक स्पॉट चिह्नित हो जाने के बाद पथ निर्माण विभाग उन स्थानों पर बोर्ड लगा कर स्लोगन के माध्यम से लोगों को आगाह करेगा कि धीरे जायें दुर्घटना हो सकती है़ खतरनाक स्थान पर एक चमकीला बोर्ड लगा दिया जायेगा, ताकि वाहन चालकों को दूर से ही पता चलेगा कि वह खतरनाक स्थान है और उस अमुख स्थान पर वाहन की गति कम कर देंगे़
कहां-कहां है ब्लैक स्पॉट : कोतवाली थाना क्षेत्र के एसएसपी ऑफिस व रणधीर वर्मा चौक के बीच में, रेडियम रोड में मिलट्री कैंप के समाप्त होनेवाले ढलान पर, किशोरगंज के आगे मुक्तिधाम मोड़ पर, डोरंडा में बड़ा घाघरा रोड में, डिबडीह पुल पर, सेटेलाइट कॉलाेनी के मोड़ व उससे आगे, ओवरब्रिज में राजेंद्र चौक के पास, खुखरी पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर, आइलेक्स सिनेमा हॉल के पास, जगन्नाथपुर इलाके में बिरसा चौक के आगे, खूंटी रोड में हटिया चांदनी चौक के आसपास, बिरसा चौक से आगे सत्यारी पुल के पास, पुंदाग के कटहल मोड़, धुर्वा में जेएससीए जानेवाले रास्ते में, धुर्वा गोलचक्कर से थोड़ा आगे पुल के पास, बरियातू में मिलट्री कैंप के पास, करमटोली चौक से आगे, हाउसिंग कॉलोनी के समीप, सदर थाना क्षेत्र के खेल गांव के पास, कोकर चौक के आगे पेट्रोल पंप के पास, जुमार पुल के समीप, चुटिया थाना क्षेत्र के बहू बाजार के समीप, क्लब रोड में, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड कब्रिस्तान के समीप,
न्यू मार्केट चौक के पास, पिस्कामोड़, पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के पहले पुल के पास, इटकी रोड में आइटीआइ से लेकर कटहल मोड़ तक, अरगोड़ा थाना क्षेत्र हरमू बाइपास में सहजानंद चौक के समीप, अरगोड़ा चौक के आगे डिबडीह पुल जानेवाले रास्ते पर, नामकुम के टाटा रोड में लोआडीह के समीप, बरगावां, सदाबहार चौक से आगे, टाटीसिलवे में आरा गेट के समीप, रेलवे क्रासिंग के समीप़

Next Article

Exit mobile version