19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशव्यापी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सीएम ने कहा, घर की तरह शहर भी साफ रखें

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कल्कि मानव सेवा समिति के देशव्यापी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम का आयोजन बरियातू रोड स्थित मैथन मैरेज हॉल में किया गया था. उन्होंने कहा कि हमें अपने घर की तरह ही अपने शहर को भी साफ रखना होगा. रांची : रांची, जमशेदपुर और धनबाद जैसे हमारे […]

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कल्कि मानव सेवा समिति के देशव्यापी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम का आयोजन बरियातू रोड स्थित मैथन मैरेज हॉल में किया गया था. उन्होंने कहा कि हमें अपने घर की तरह ही अपने शहर को भी साफ रखना होगा.
रांची : रांची, जमशेदपुर और धनबाद जैसे हमारे शहरों को देश के गंदे शहरों की श्रेणी में रखा गया है. यह हम सब के लिए सोचने का विषय है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. श्री दास ने कहा कि सारा काम सरकार नहीं कर सकती है. सरकार का काम सहयोग करने का है. यदि सभी लोग संकल्प कर लें, तो हमारे शहर को स्वच्छ होने से कोई नहीं रोक सकता.

उन्होंने कहा कि स्वच्छता से लोगों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकता है. यदि आप स्वच्छ माहौल में रहेंगे, तो बीमारियां नहीं होंगी. बीमारी नहीं होने पर डॉक्टर और दवा का खर्च बचेगा. तब हम पैसे की बचत कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर पायेंगे. यही स्थिति राज्य के संदर्भ में भी लागू होती है. जब राज्य स्वच्छ होगा, तो यहां के लोग बीमार कम पड़ेंगे. बीमारियां कम होने से सरकार के स्वास्थ्य बजट का आधा हिस्सा बचेगा. इसका उपयोग दूसरे विकास कार्यों में किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छ भारत का संकल्प लिया है, उसमें सभी का सहयोग जरूरी है. स्वच्छता के लिए जुड़ी सभी संस्थाएं धन्यवाद की पात्र हैं. संस्थाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करना चाहिए. जन भागीदारी से भी इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. श्री कल्कि मानव सेवा समिति के प्रयास की सराहना करते हुए श्री दास ने कहा कि बड़ा काम भी हमेशा छोटे रूप से ही शुरू होता है. आज स्वच्छता को जो बीज समिति ने बाेया है, वह एक दिन बड़ा बृक्ष बनेगा.

कार्यक्रम को हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांके विधायक डाॅ जीतू चरण राम ने भी संबोधित किया. इस दौरान समिति की वरिष्ठ पदाधिकारी रूपाली कल्कि दासा ने समिति द्वारा किये गये कार्यों का विस्तृत विवरण रखा. उन्होंने कहा कि जब देश का हर नागरिक यह चाह लेगा कि उसे स्वच्छ रहना है, तो देश की कोई भी ताकत उसे स्वच्छ होने से रोक नहीं सकती. मौके पर पावर ग्रिड काॅरपोरेशन के महाप्रबंधक रोबिन सरकार, समिति के झारखंड प्रमुख नरवदेश्वर प्रसाद, रांची प्रभारी कंचन गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.
राज अपार्टमेंट के बाहर चलाया सफाई अभियान
कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री ने सफाई अभियान का शुभारंभ राज अपार्टमेंट के समीप से किया. साथ ही स्थानीय लोगों से अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने की अपील की. लोगों द्वारा यह शिकायत किये जाने पर कि अपार्टमेंटों में दिनोंदिन चोरी हो रही है, इस पर रोक लगायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप भी अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा लगायें. घर में रहनेवाली महिलाएं खुद को अबला नहीं, सबला समझें, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें