राज अस्पताल में दिल में छेद की स्क्रीनिंग 15 को

रांची. रोटरी गिफ्ट ऑफ लाइफ कार्यक्रम के तहत दिल में छेद की स्क्रीनिंग 15 मार्च को राज अस्पताल में आयोजित की गयी है़ स्क्रीनिंग कार्यक्रम में शून्य से 18 साल के युवाओं के दिल का छेद व वाल्व में सिकुड़न की जांच की जायेगी़ प्रवीण राजगढ़िया ने बताया कि कार्यक्रम के तहत दिल्ली के एस्कॉर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 1:24 AM
रांची. रोटरी गिफ्ट ऑफ लाइफ कार्यक्रम के तहत दिल में छेद की स्क्रीनिंग 15 मार्च को राज अस्पताल में आयोजित की गयी है़ स्क्रीनिंग कार्यक्रम में शून्य से 18 साल के युवाओं के दिल का छेद व वाल्व में सिकुड़न की जांच की जायेगी़ प्रवीण राजगढ़िया ने बताया कि कार्यक्रम के तहत दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल के साथ समझौता किया गया है़.

बिंदू सिंह ने बताया कि जिस पीड़ित परिवार को यह पता चलता है कि उसके बच्चे के दिल में छेद है, तो उस पर क्या बीतती है, यह वही जानता है़ .

मध्यम वर्गीय परिवार तो इलाज में सक्षम ही नहीं हो पाता है़ पूरे भारत में रोटरी ने सैकड़ाें जरूरतमंदों ऐसे बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया है़ योगेश गंभीर ने बताया कि जिनको इस तरह की समस्या है, वह राज अस्पताल में लगने वाले स्क्रीनिंग कार्यक्रम में शामिल हो सकते है़ं उन्हें कार्यक्रम में पूरी रिपोर्ट के साथ आने को कहा गया है़.

Next Article

Exit mobile version