कमर में एक फीट फंसे रॉड को ऑपरेशन कर निकाला
रांची. बुंडू निवासी मुनसेद को रिम्स के चिकित्सकों ने नयी जिंदगी दी है़ डॉ विनय प्रताप की टीम ने शनिवार की रात उसका सफल ऑपरेशन किया़ ऑपरेशन कर उसकी कमर में फंसे एक फीट के रॉड को निकाला गया़ ऑपरेशन में करीब दो घंटे का समय लगा़ चिकित्सकों की टीम ने मरीज के लिए दो […]
रांची. बुंडू निवासी मुनसेद को रिम्स के चिकित्सकों ने नयी जिंदगी दी है़ डॉ विनय प्रताप की टीम ने शनिवार की रात उसका सफल ऑपरेशन किया़ ऑपरेशन कर उसकी कमर में फंसे एक फीट के रॉड को निकाला गया़ ऑपरेशन में करीब दो घंटे का समय लगा़ चिकित्सकों की टीम ने मरीज के लिए दो यूनिट खून व मुफ्त दवा की भी व्यवस्था की. ऑपरेशन में डॉ उत्कृष्ट, डॉ रवीश, डॉ श्याम केसरी, डॉ वरुण, डॉ हरीश व डॉ संजय का सहयोग रहा़. ऑपरेशन के बाद मरीज को ट्रॉमा सेंटर में भरती किया गया है़ उसकी स्थिति खतरे से बाहर है़.
कैसे शरीर में घुसा रॉड
शनिवार की शाम मांडर के पास ऑटो व ट्रम में टक्कर हुई थी़ इसमें ऑटो में बैठे मुनसेद गंभीर रूप से घायल हो गया था़ ऑटो का साइड रॉड निकल कर मुनसेद के कमर को छेदते हुए जांघ के पास निकल गया था़ उसे रिम्स में रात सात बजे भरती कराया गया़ सर्जरी की डयूटी के चिकित्सक ने जान बचाने के लिए देर रात में ही उसका ऑपरेशन करने का निर्णय लिया़
रॉड मरीज के कमर को छेदते हुए जांघ की ओर निकल गया था, इसलिए सावधानी से ऑपरेशन करना था़ ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति बेहतर है़ शीघ्र ही स्वस्स्थ होने पर उसे छुट्टी दे दी जायेगी.
डॉ विनय प्रताप, सर्जन, रिम्स