1600 नर्सों की होगी नियुक्ति
रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में मरीजों को निजी अस्पतालों से बेहतर सुविधा मिलेगी़ मरीजों की देखभाल का पूरा जिम्मा नर्सों के हवाले होगा़ मरीज के परिजनों को देखभाल के लिए वार्ड में नहीं रहना पड़ेगा. रिम्स प्रबंधन ने यह सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार से 1600 नर्सों की नियुक्ति के […]
रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में मरीजों को निजी अस्पतालों से बेहतर सुविधा मिलेगी़ मरीजों की देखभाल का पूरा जिम्मा नर्सों के हवाले होगा़ मरीज के परिजनों को देखभाल के लिए वार्ड में नहीं रहना पड़ेगा. रिम्स प्रबंधन ने यह सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार से 1600 नर्सों की नियुक्ति के लिए स्वीकृति मांगी है़ सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद रोस्टर क्लीयर के लिए भेजा जायेगा़ इसके बाद विज्ञापन के माध्यम से नर्सों की नियुक्ति शुरू की जायेगी़.
चार मरीजों पर एक नर्स : नर्सों की नियुक्ति हो जाने के बाद वार्ड में भरती चार मरीजों की देखभाल के लिए एक नर्स को जिम्मेदारी दी जायेगी़ इससे मरीज के परिजनों को वार्ड में रहने की आवश्यकता नहीं होगी़ वर्तमान में एक वार्ड में तीस से ज्यादा मरीजों की देखभाल के लिए दो से तीन नर्स सेवा देती हैं. कम नर्सों के होने के कारण मरीजों के साथ परिजनों को रहने की अनुमति दी जाती है.
अब लिखित परीक्षा से होगी नियुक्ति : नर्सों की नियुक्ति अब लिखित परीक्षा के माध्यम से की जायेगी़ परीक्षा लेने की जिम्मेदारी एजेंसी को दी जायेगी. परीक्षा में सफल उम्मीदवार का सीधे चयन किया जायेगा़ लिखित परीक्षा की शुरुआत 190 नर्सों के लिए निकाले गये आवेदन से शुरू किया जायेगा़ इसके बाद 1600 नर्सों की नियुक्ति भी लिखित परीक्षा से ही की जायेगी़.
निजी अस्पतालों से बेहतर चिकित्सा सुविधा दिया जायेगा़ इसके लिए पर्याप्त नर्स को नियुक्त किया जायेगा़ 1600 नर्सों की नियुक्ति के लिए सरकार से स्वीकृति मांगी गयी है़ इसके बाद चार मरीज पर एक नर्स देखभाल के लिए दिया जायेगा़ नर्सों की नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर की जायेगी़
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स