पलामू: पांकी के कुसडी बनई जंगल में मौजूद थे उग्रवादी, हुई मुठभोड़, पीएलएफआइ का एरिया कमांडर ढेर
पांकी (पलामू): पांकी थाना क्षेत्र के कुसडी बनई जंगल के पूरनी बथान के पास सोमवार को पीएलएफआइ के उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई़ मुठभेड़ में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर बिंदेश यादव उर्फ अमृत यादव को पुलिस ने मार गिराया़ पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से तीन देसी राइफल, पिट्ठू, कंबल व सोलर प्लेट बरामद […]
पांकी (पलामू): पांकी थाना क्षेत्र के कुसडी बनई जंगल के पूरनी बथान के पास सोमवार को पीएलएफआइ के उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई़ मुठभेड़ में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर बिंदेश यादव उर्फ अमृत यादव को पुलिस ने मार गिराया़ पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से तीन देसी राइफल, पिट्ठू, कंबल व सोलर प्लेट बरामद किये हैं.
सूचना पर गयी थी पुलिस : पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने बताया : सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का दस्ता कुसडी बनई जंगल में है. अभियान एसपी कन्हैया सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम दिन के करीब 10.30 बजे कुसडी बनई जंगल के पूरनी बथान के पास पहुंची़ पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी़ पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी़ इसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया़ इस दौरान एरिया कमांडर बिंदेश यादव उर्फ अमृत यादव का शव मिला़ उन्होंने बताया कि इलाके में वन विभाग की ओर से कार्य कराया जा रहा है़ अमृत अपने दस्ते के साथ वहां लेवी मांगने आया था़ वह ताल झुमरी गांव का रहनेवाला था.
बालूमाथ : उग्रवादियों ने जेसीबी जलायी
बालूमाथ. लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा देवी मंडप के समीप खड़ी जेसीबी मशीन को रविवार रात करीब 12.30 बजे उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया़ जेसीबी के मालिक सीबन साव ने बताया कि घटना की सूचना मोहल्ले के एक व्यक्ति ने मोबाइल पर दी़ पास में खड़ी दूसरी जेसीबी मशीन को भी जलाने की कोशिश की गयी थी़ उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक हस्तलिखित पोस्टर मिला है़ इसमें तृतीय प्रस्तुति कमेटी व जेजेएमपी के निदेशक आलोकजी का नाम लिखा हुआ था़ पुलिस के अनुसार, मामला आपसी रंजिश का है़ गुमराह करने के लिए पोस्टर लगाया गया.
सिमडेगा: एरिया कमांडर गिरफ्तार
सिमडेगा. सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र स्थित डुमरिया से पुलिस ने पीएलएफआइ के 20 हजार रुपये के इनामी एरिया कमांडर करण सिंह उर्फ नीलांबर सिंह को गिरफ्तार किया है़ एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया, सूचना मिली थी कि करण छुट्टी मनाने डुमरिया स्थित अपने घर आया है़ सूचना के बाद बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा के नेतृत्व में जिला पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने सोमवार सुबह उसके घर से उसे धर दबोचा. करण सिंह पर बानो, जलडेगा व मनोहर थाने में हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं.