जैक बोर्ड की बैठक में कमेटी गठित करने का निर्णय, बढ़ सकता है कर्मियों का मानदेय

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल में कार्यरत दैनिक कर्मियों को देय सुविधा व मानदेय में बढ़ोतरी हो सकती है़ झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस पर विचार के लिए छह सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है़ जैक बोर्ड की पिछली बैठक में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया था़. कमेटी झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष फूल सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 1:15 AM
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल में कार्यरत दैनिक कर्मियों को देय सुविधा व मानदेय में बढ़ोतरी हो सकती है़ झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस पर विचार के लिए छह सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है़ जैक बोर्ड की पिछली बैठक में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया था़.
कमेटी झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष फूल सिंह की अध्यक्षता में गठित की गयी है़ विधायक स्टीफन मरांडी, अजय कुमार गुप्ता व जैक बोर्ड के तीन और सदस्य को कमेटी का सदस्य बनाया गया है़ कमेटी अपनी रिपोर्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल अध्यक्ष काे देगी. कमेटी की रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय जैक बोर्ड लेगा. कमेटी जैक के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को मिलनेवाली सुविधा व मानदेय में बढ़ोतरी पर रिपोर्ट देगी़ झारखंड एकेडमिक काउंसिल में वर्तमान में 270 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कार्यरत हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल में कुल 352 स्वीकृत पद है़.
जिसके विरूद्ध लगभग 90 कर्मचारी कार्यरत है़ं जैक के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह के कार्यकाल में 84 दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को हटा दिया गया था़ इसके बाद विधानसभा ने दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के मामले में यथा स्थिति बनाये रखने का नियमन दिया था़.
कर्मचारी कर रहे नियमित करने की मांग
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नियमित करने की मांग कर रहे है़ं उनका कहना है कि वे नियमित कर्मी की तरह वर्षों से कर रहे है़ं ऐसे में स्वीकृत पद के विरूद्ध उनका सामंजन किया जाये. दैनिक वेतनभोगी कर्मी अपनी मांग को लेकर समय-समय पर आंदोलन करते रहे है़ं जैक द्वारा भी दैनिक कर्मियों के मानदेय में समय-समय पर बढ़ोतरी की गयी है़.
सरकार ने बनायी नियमावली
सरकार ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल में स्थायी नियुक्ति के लिए नियमावली बनायी है़ नियमावली के अनुरूप दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी सीधे स्थायी पद पर सामंजित नहीं किये जायेंगे़ कर्मचारियों को स्थायी होने के लिए परीक्षा पास करनी होगी. कर्माचारियों की नियुक्ति परीक्षा लेने की जिम्मेदारी झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को दी गयी है़ परीक्षा में जैक में कार्यरत कर्मियों को दस अंक का वेटेज दिया जायेगा़ इसके अलावा उम्र में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी़ परीक्षा सचिवालय सहायक स्तरीय होगी़ जैक के दैनिक कर्मी के अलावा सामान्य अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल होंगे़

Next Article

Exit mobile version