20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र विनय हत्याकांड: शिक्षिका के घर मिले दो ब्लड ग्रुप

सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या का खुलासा परत दर परत होने लगा है. एसएफएसएल की टीम ने फॉरेसिंक रिपोर्ट अदालत को सौंप दी है. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी शिक्षिका नाजिया के घर के परदे से विनय (ओ ग्रुप) के अलावा बी ग्रुप का भी ब्लड सैंपलमिला है. रांची: स्टेट फॉरेंसिक साइंस […]

सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या का खुलासा परत दर परत होने लगा है. एसएफएसएल की टीम ने फॉरेसिंक रिपोर्ट अदालत को सौंप दी है. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी शिक्षिका नाजिया के घर के परदे से विनय (ओ ग्रुप) के अलावा बी ग्रुप का भी ब्लड सैंपलमिला है.
रांची: स्टेट फॉरेंसिक साइंस लेबाेरेटरी (एसएफएसएल) ने सफायर स्कूल के सातवीं के छात्र विनय महतो हत्याकांड की जांच रिपोर्ट अदालत को सौंप दी है़ इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर विनय महतो के ब्लड पाये जाने की बात कही गयी है़ विनय महतो का ब्लड ग्रुप ओ था़ डेढ़ दर्जन से अधिक प्रदर्श पर उसके ब्लड मिले है़ जबकि आरोपी शिक्षिका के घर से बरामद दो परदे पर बी ग्रुप का ब्लड पाया गया है़.
ब्लड का अधिकतर सैंपल सफायर स्कूल के टीचर्स हॉस्टल, फ्लैट नंबर सात से लिया गया था़ फ्लैट नंबर सात में नाजिया हुसैन अपने पुत्र व पुत्री के साथ रहती थी़ जांच रिपोर्ट में जब्त पायजामा और अन्य कपड़ों पर सिमेन नहीं पाया गया है़.
जांच रिपोर्ट एसएफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर एचके सिन्हा ने अदालत को सौंपी है़ जांच रिपोर्ट में कई गॉज पीस (बैंडज का कटा हुआ टुकड़ा) पर ब्लड की जांच की बात कही गयी है़ कुल 22 प्रदर्श की जांच की गयी थी़ उन प्रदर्शों में बाथरूम में रखा हरा रंग का प्लास्टिक वाइपर पर लगे खून, दीवार पर लगे खून, टूटे हुए दांत आदि की भी जांच की गयी है़ .
आरोपी नाजिया और आरिफ ने मांगी बच्चों से मिलने की इजाजत
विनय हत्याकांड के आरोपी आरिफ अली अंसारी व नाजिया हुसैन को न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रभानू की अदालत में पेश किया गया़ उनकी हिरासत अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है़ पेशी के दौरान शिक्षक दंपती ने रिमांड होम में रह रहे अपने बच्चों से मिलने की इजाजत अदालत से मांगी़ साथ ही बच्चों को उनकी पुस्तक देने की मांग की़ गौरतलब है कि दस फरवरी को विनय महतो हत्याकांड में दंपती व उनके पुत्र-पुत्री को गिरफ्तार किया गया था़ उसी समय से दंपती बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार, पुत्र सुधार गृह डुमरदगा व पुत्री सुधार गृह नामकुम में है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें