100 बेघरों को मिला फ्लैट

रांची : रुगड़ीगाढ़ा के सौ लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि झोपड़ी फ्लैट में तब्दील हो जायेगी, लेकिन उनका ये सपना गुरुवार को सच हुआ. रांची नगर निगम की ओर से इन्हें एक कमरे का फ्लैट आवंटित किया गया. नगर निगम के सभागार में जैसे ही किसी बेघर का नाम पुकारा जाता उनके चेहरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 6:43 AM
रांची : रुगड़ीगाढ़ा के सौ लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि झोपड़ी फ्लैट में तब्दील हो जायेगी, लेकिन उनका ये सपना गुरुवार को सच हुआ. रांची नगर निगम की ओर से इन्हें एक कमरे का फ्लैट आवंटित किया गया. नगर निगम के सभागार में जैसे ही किसी बेघर का नाम पुकारा जाता उनके चेहरे खुशी से दमक उठते.

यहां रुगड़ीगाढ़ा में झोपड़ी में रहने वाले बेघरों को फ्लैट का आवंटन किया जा रहा था. दिन के 11 बजे से शुरू हुए इस आवंटन प्रक्रिया में बेघरों को फ्लैट का आवंटन किया गया. मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा व अन्य उपस्थित थे.

75 की फाइल सरकार के पास: रुगड़ीगाढ़ा में फ्लैट की दावेदारी करनेवाले 75 लाभुकों की फाइल राज्य सरकार के पास भेज दी गयी है. इन लाभुकों ने दावेदारी की है कि वे गरीब तबके के हैं. साथ ही जहां फ्लैट बना है, वहीं के निवासी हैं. परंतु रांची नगर निगम द्वारा किये गये सर्वे में हमलोगों का नाम नहीं है. इसलिए हमें भी फ्लैट दिया जाये.
कुल 352 फ्लैट का हाेना है आवंटन
रांची नगर निगम द्वारा 16 करोड़ की लागत से रुगड़ीगाढ़ा में 352 फ्लैट का निर्माण कराया गया है. इन फ्लैटों में एक बेडरूम, एक हॉल, किचेन, बाथरूम व शौचालय अटैच है. हर फ्लैट में बालकोनी भी है. गुरुवार को भी यहां लाभुकों को लॉटरी के माध्यम से फ्लैट आवंटित किये गये, ताकि आगे चल कर इन लाभुकों में किसी तरह का कोई विवाद नहीं हो. फ्लैट आवंटित किये जाने को लेकर सभी लाभुकों से फ्लैट निर्माण के लागत का 10 प्रतिशत लगभग 35 हजार रुपया भी लिया गया.

Next Article

Exit mobile version