रांची : विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण आज झारखंड विधानसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के स्थगित कर दिया गया है. सोमवार सुबह 11 बजे से विस की कार्यवाही आरंभ होगी. आज कार्यवाही जैसे ही आरंभ हुई विपक्ष ने सरकार को कई मामलों पर घेरा.
विपक्ष लगातार सरकार से अडाणी को सस्ती दरों पर जमीन उपलब्ध कराने पर जवाब मांग रही थी. इस मामले पर सरकार ने कहा कि वह चर्चा के लिए तैयार है. सरकार की ओर से मंत्री सरयू राय ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष नहीं चाहती की सदन की कार्यवाही चले. उन्होंने कहा, विपक्ष सरकार को काम करने से रोकना चाहती है.
आज विधानसभा की कार्यवाही को विपक्ष के हंगामे के कारण कई बार स्थगित करना पड़ा. एक बार 12 बजे तक के लिए, दूसरी बाद दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही को स्थगित करना पडा़. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्ष के हंगामें से नाराज होकर सदन के बजट सत्र की कार्रवाई समाप्त करने की मांग की.
सुबह सदन शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. आद में जब दुबारा सदन शुरू हुआ तो अडाणी और विस्थापन की समस्या को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर जोरदार हंगामा किया. बार-बार विपक्ष के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास इतने नाजार हो गये कि उन्होंने सत्र समाप्त करने की मांग कर डाली. हालांकि सत्र समाप्त करने की घोषणा नहीं की गयी.