हेमंत सोरेन ने अभ्यर्थियों का अनशन तुड़वाया
रांची: पांचवीं जेपीएससी परीक्षाफल से असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने शुक्रवार की शाम अपना अनशन समाप्त कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन के पास अनशन पर बैठे सफी इमाम को नारियल पानी पिला कर अनशन तुडवाया. श्री सोरेन ने आश्वासन दिया कि वे लोग हिम्मत नहीं हारें. सच्चाई की जीत होगी. जेपीएससी के खिलाफ लंबी […]
रांची: पांचवीं जेपीएससी परीक्षाफल से असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने शुक्रवार की शाम अपना अनशन समाप्त कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन के पास अनशन पर बैठे सफी इमाम को नारियल पानी पिला कर अनशन तुडवाया.
श्री सोरेन ने आश्वासन दिया कि वे लोग हिम्मत नहीं हारें. सच्चाई की जीत होगी. जेपीएससी के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी है. श्री सोरेन ने कहा कि जेपीएससी पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा रद्द कर सीबीआइ जांच करायी जाये. सिल्ली विधायक अमित महतो व कुणाल षाड़ंगी ने भी परीक्षा रद्द करने की बात कही. अनशन समाप्त होने के बाद छात्र नेता मनोज कुमार ने कहा कि 15 मार्च को जेपीएससी कार्यालय का घेराव किया जायेगा. मालूम हो कि अभ्यर्थी पांच दिन से अनशन पर बैठे थे.