विरोध: जेपीएससी व कर्मचारी चयन आयोग पर मनमानी का आरोप, कमेटी से हटे विपक्ष के विधायक

रांची : सरकार द्वारा जेपीएससी और कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा प्रणाली और विसंगतियों को दूर करने के लिए बनी कमेटी से विपक्ष के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है़ सरयू राय की अध्यक्षता में बनी कमेटी में विपक्ष की ओर से स्टीफन मरांडी, आलमगीर आलम और प्रदीप यादव को शामिल किया गया था़. इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 1:01 AM
रांची : सरकार द्वारा जेपीएससी और कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा प्रणाली और विसंगतियों को दूर करने के लिए बनी कमेटी से विपक्ष के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है़ सरयू राय की अध्यक्षता में बनी कमेटी में विपक्ष की ओर से स्टीफन मरांडी, आलमगीर आलम और प्रदीप यादव को शामिल किया गया था़.

इन विधायकों ने कमेटी से खुद को अलग करते हुए कहा है कि समिति के सुझावों के अनुरूप ही परीक्षाओं में संशोधन की बात कही गयी थी, लेकिन इसके विपरीत बिना समिति का सुझाव प्राप्त किये ही छठी जेपीएससी परीक्षा की घोषणा कर दी गयी़


विधायकों ने कहा कि पहली और दूसरी बैठक में कमेटी के सदस्यों ने सीएम से अपनी भावना को अवगत कराने को कहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ़ समिति सिर्फ दिखावे के लिए बनी है़ ऐसी परिस्थिति में कमेटी में बने रहने का काेई औचित्य नहीं है़ विपक्ष के विधायकों ने स्पीकर दिनेश उरांव को पत्र लिख कर अपनी भावना से अवगत करा दिया है.

Next Article

Exit mobile version