झामुमो का धरना: डैम निर्माण होने से डूब जायेंगे सैकड़ों गांव

रांची: धरना के बाद झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. कहा गया कि डैम निर्माण से सैकड़ों गांव डूब जायेंगे. हजारों लोग विस्थापित होंगे. डैम का लाभ झारखंड नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेशों को मिलेगा. समता जजमेंट के आलोक में इस योजना व भूमि अधिग्रहण को स्थगित करने की मांग की गयी. रद्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 1:01 AM
रांची: धरना के बाद झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. कहा गया कि डैम निर्माण से सैकड़ों गांव डूब जायेंगे. हजारों लोग विस्थापित होंगे. डैम का लाभ झारखंड नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेशों को मिलेगा. समता जजमेंट के आलोक में इस योजना व भूमि अधिग्रहण को स्थगित करने की मांग की गयी.
रद्द करनी होगी परियोजना
झामुमो विधायक जोबा मांझी ने कहा कि लाठी-डंडे के बल पर डैम नहीं बनाया जा सकता है. सरकार को हर हाल में इस परियोजना को रद्द करनी होगी. दूसरे राज्य को पानी देने के लिए झारखंड में डैम नहीं बनने दिया जायेगा.
बाहरी के लिए बनेगा डैम
झामुमो विधायक नीरल पूर्ति ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले में ईचा-खरकई बहुद्देशीय डैम निर्माण से सैकड़ों गांवों के डेढ़ लाख से अधिक लोग विस्थापित होंगे. इतना होने पर भी डैम का लाभ स्थानीय लोगों को नहीं , बल्कि बाहरी को मिलेगा. ऐसे में डैम निर्माण का कोई औचित्य नहीं.

Next Article

Exit mobile version