बबलू खान की गाड़ी से मिला था हथियार
रांची: कांके थाना की पुलिस ने बबलू खान की कमर से जिस पिस्टल के बरामद होने का उल्लेख प्राथमिकी में किया है, वह पिस्टल बबलू खान की गाड़ी में थी, लेकिन पुलिस की मंशा एकपक्षीय कार्रवाई करने की थी. हथियार के साथ बबलू खान को गिरफ्तार दिखा कर उसे जेल भेज कर जमीन पर काम […]
रांची: कांके थाना की पुलिस ने बबलू खान की कमर से जिस पिस्टल के बरामद होने का उल्लेख प्राथमिकी में किया है, वह पिस्टल बबलू खान की गाड़ी में थी, लेकिन पुलिस की मंशा एकपक्षीय कार्रवाई करने की थी. हथियार के साथ बबलू खान को गिरफ्तार दिखा कर उसे जेल भेज कर जमीन पर काम करने के लिए लड्डू खान काे मदद पहुंचाना था. इसलिए पुलिस ने हथियार को बबलू खान की कमर से बरामद होना बताया था. इसकी जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों को पुलिस और अपराधियों के बीच गंठजोड़ से संबंधित मामले की जांच के दौरान मिली है.
एसीबी के अधिकारियों को बबलू खान की गाड़ी से भी हथियार मिलने से संबंधित बात पर संदेह है. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गाड़ी से हथियार मिला था, लेकिन जब पुलिस को गाड़ी से हथियार मिला, तब गाड़ी को जांच के लिए जब्त क्यों नहीं किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई पर भी एसीबी ने सवाल उठाये हैं.
उल्लेखनीय है कि कांके थाना में दर्ज एक मामले में मुख्य सचिव के निर्देश पर पुलिस और अपराधियों के बीच गठजोड़ से संबंधित बात सामने आने पर एसीबी ने इसकी जांच की है. जांच में पहले से यह बात सामने आ चुकी है कि कांके के चौड़ी में जमीन को लेकर बबलू खान और लड्डू खान के बीच विवाद था. बबलू खान लड्डू के कार्य में बाधक था.
जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को सुलझाने के लिए ही 19 अक्तूबर को दोनों पक्ष के लोग चौड़ी में जुटे थे. घटनास्थल पर लड्डू खान भी था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. पुलिस ने लड्डू खान को
बचाने के उसे सिर्फ प्राथमिकी अभियुक्त बनाया.