10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेल्योर.: 3.25 करोड़ की गाड़ी, 300 जवान, उपलब्धि शून्य

रांची : बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने पिछले साल से रांची पुलिस को कई सुविधाएं उपलब्ध करायी है. रांची पुलिस को 30 एसयूवी वाहन (इनोवा व सफारी), 50 बाइक और 300 अतिरिक्त जवान उपलब्ध कराये गये हैं. लेकिन, साल भर बीतने के बाद भी पीसीआर वैन व टाइगर मोबाइल की […]

रांची : बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने पिछले साल से रांची पुलिस को कई सुविधाएं उपलब्ध करायी है. रांची पुलिस को 30 एसयूवी वाहन (इनोवा व सफारी), 50 बाइक और 300 अतिरिक्त जवान उपलब्ध कराये गये हैं. लेकिन, साल भर बीतने के बाद भी पीसीआर वैन व टाइगर मोबाइल की उपलब्धि न के बराबर रही है. इन वाहनों की खरीद पर सरकार ने करीब 3.25 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. सिटी अपराधियों को पकड़ने के लिए बाइक और पेट्रोलिंग व टाइगर मोबाइल के लिए अतिरिक्त 300 जवान दिये गये.
एसओपी का नहीं होता पालन
पुलिस का मानना है कि सड़क पर पुलिस मौजूदगी से घटनाओं पर रोक लगेगी, लेकिन अपराध में कमी नहीं आयी. पीसीआर के लिए एसओपी तैयार हुआ, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा.
टाइगर मोबाइल के लिए एसओपी
सड़क पर सतर्क व भ्रमणशील रहें. बाइक सवार संदिग्ध लोगों को रोक कर जांच करें.
भ्रमण के दौरान बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान, एटीएम, बाजार के पास संदिग्ध घूम रहे लोगों पर नजर रखें.
अपने इलाके के मॉल या आवासीय अपार्टमेंट के गार्ड से संपर्क बना कर रखे.
घंटों एक ही जगह खड़े रहते हैं जवान
पुलिस जवान अधिकांश समय पीसीआर वैन में बैठे रहते हैं. कुछ वाहनों में पुलिसकर्मी ताश भी खेलते हैं.
गाड़ी से उतर कर चौक पर खड़े रहतेे हैं, लेकिन संदिग्धों की पहचान कर वाहन चेक नहीं करते़
रात में किसी एक जगह वाहन की लाइट जला कर घंटों एक ही जगह खड़े रहते हैं.
केस स्टडी-1
स्पीड में थी बाइक, पर ध्यान नहीं दिया
अलबर्ट एक्का चौक के पास गुरुवार की रात 10 बजे तेज रफ्तार में दो अलग-अलग बाइक पर युवक जा रहे थे. युवक कचहरी चौक तक गये. वहां से वापस अलबर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक होते पुरूलिया रोड निकले गये. उनके पीछे-पीछे पीसीआर वैन में तैनात पुलिस पदाधिकारी भी गुजर रहे थे, लेकिन बाइक सवार युवकों को उन्होंने नहीं रोका.
केस स्टडी-2
सूचना मिली, पर नहीं गये घटनास्थल पर
पिछले माह हरमू हाउसिंग काॅलोनी में एक निर्माणाधीन दीवार गिर गयी थी. इसमें दब कर तीन मजदूर घायल हो गये. इसकी जानकारी अरगोड़ा थाना प्रभारी को दी गयी. लेकिन, पुलिस नहीं पहुंची. फिर हरमू चौक पर मौजूद पीसीआर वैन को बताया गया. वैन पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम में कॉल करने को कहा. पुलिस नहीं पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें