बाहरियों को भगाने के लिए फिर से उठाना होगा तीर-धनुष : हेमंत

रांची : सरायकेला-खरसावां जिले में इचा-खरकई बहुद्देशीय डैम निर्माण के खिलाफ झामुमो ने शुक्रवार को राजभवन के पास धरना दिया. प्रतिपक्ष के नेता सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने दूसरे राज्य के लोगों को बाहर करने के लिए तीर-धनुष उठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा : बाहरी लोगों, नेताओं और अफसरों के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 1:08 AM
रांची : सरायकेला-खरसावां जिले में इचा-खरकई बहुद्देशीय डैम निर्माण के खिलाफ झामुमो ने शुक्रवार को राजभवन के पास धरना दिया. प्रतिपक्ष के नेता सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने दूसरे राज्य के लोगों को बाहर करने के लिए तीर-धनुष उठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा : बाहरी लोगों, नेताओं और अफसरों के कारण झारखंड की दुर्दशा हो रही है. बाहरियों को बाहर करने के लिए एक बार फिर से सबको साथ आना होगा. एक बार फिर तीर-धनुष उठा कर उलगुलान करना होगा. धरना में कोल्हान से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
झारखंड में सब उलटा हो रहा : राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए हेमंत सोरेन ने कहा : बहुमत पानेवालों को जो चाहे वो कर ले, इसकी छूट नहीं मिलेगी.
खेत-खलिहान हमारा, डैम हमारे और पानी-बिजली दूसरे प्रदेशों काे, यह नहीं चलेगा. नियम कहता है कि पानी पहले जनता काे, फिर जानवरों को, फिर खेतों और अंत में उद्योगों को मिले. मगर झारखंड में सब उलटा हो रहा है. बड़े डैमों से पहले उद्योगों को पानी देने की व्यवस्था की गयी है.
डैम नहीं बनने देंगे : उन्होंने कहा : इचा-खरकई बहुद्देशीय डैम बनाने में 500 से ज्यादा गांव डूबेंगे. हजारों लोग विस्थापित होंगे और पानी किसे मिलेगा ओड़िशा काे. उन्होंने कहा : किसी भी हाल में डैम नहीं बनने दिया जायेगा. सरकार ने डैम निर्माण का काम तुरंत नहीं रोका, तो पूरा कोल्हान सड़क पर उतरेगा. फिर देखेंगे, किसकी ताकत है डैम बनाने की.
आदिवासी-मूलवासी बाहर किये जा रहे : हेमंत सोरेन ने कहा : राज्य में बनाये गये हर नियम, कानून से आदिवासी-मूलवासी बाहर किये जा रहे हैं. जेपीएससी में यही हुआ है. पुलिस बहाली में पात्रता सांतवीं से बढ़ा कर मैट्रिक पास कर दी गयी. अादिवासियों-मूलवासियों को बाहर करने के लिए सरकार पुलिस को डंडे की जगह कलम थमा रही है.
झारखंड झारखंडियों के लिए बना है : उन्होंने कहा : संताल परगना में अडाणी को पावर प्लांट के लिए जमीन दी जा रही है. बिजली मिलेगी बांग्लादेश को. सरकार को समझना होगा कि झारखंड अडाणी और अंबानी के लिए नहीं, बल्कि झारखंडियों के लिए बना है. पैसे व बिकाऊ मीडिया का उपयोग कर भाजपा ने सत्ता हासिल की और अब पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. दूसरी ओर, मनरेगा का काम करनेवाले गरीबों पर हक मांगने पर लाठीचार्ज किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version