बेड़ो : थाना क्षेत्र के पूरनापानी मोड़ के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम लगभग आठ बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक को एक बाइक सवार ने पीछे से घक्का मार दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शशि भूषण आइटीआइ रांची निवासी है.
उसका प्राथमिक इलाज बेड़ो पीएचसी में कराया गया. दूसरी घटना में एक पीछे से आ रही कार ने उसी ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया. इसमें अनुप राय, पत्नी काजल राय व उनकी बेटी आर्यशिला कुमारी, सभी गंभीर रूप से घायल हो गये. बेड़ो पुलिस ने उन्हें कार से निकाल कर पीएचसी में उपचार कराया. अनुप व बच्ची को रिम्स रेफर किया गया है. वे बेड़ो उपप्रमुख धनंजय कुमार की बेटी व दामाद हैं. सपरिवार भरनो जा रहे थे.