रांची : शनिवार की रात आठ बजे के बाद मौसम का मिजाज बदल गया. देश के उत्तरी राज्यों में बने निम्न दबाव का असर झारखंड और आसपास के राज्यों में भी दिखने लगा. राजधानी सहित कई जिलों में देर रात तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हुई.
मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है. विभाग का पूर्वानुमान है कि इसका असर मंगलवार को भी रांची में दिख सकता है. पश्चिमी राजस्थान में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर झारखंड में दिखने लगा है. शनिवार को राजधानी का तापमान 33.6 तथा न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया.