1160 करोड़ से संवरेगा शहर
नगर निगम : संशोधन के साथ पास हुआ बजट रांची : राजधानी में विकास कार्यों काे धरातल पर उतारे जाने के लिए शनिवार को नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट पास कर दिया गया. यह बजट 1160 करोड़ रुपये का है. पार्षदों ने इस दौरान बजट में कई […]
नगर निगम : संशोधन के साथ पास हुआ बजट
रांची : राजधानी में विकास कार्यों काे धरातल पर उतारे जाने के लिए शनिवार को नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट पास कर दिया गया. यह बजट 1160 करोड़ रुपये का है.
पार्षदों ने इस दौरान बजट में कई प्रस्तावों पर संशोधन करने की भी मांग निगम अधिकारियों से की. इस पर अधिकारियों ने कहा कि संशोधित बजट को 19 मार्च को बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. फिर इसे स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा जायेगा. बैठक की अध्यक्षता मेयर अाशा लकड़ा ने की. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, टाउन प्लानर एचके सिंह आदि मौजूद थे.
जल संरक्षण पर विशेष ध्यान : वित्तीय वर्ष 2016-17 के इस बजट में जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके तहत राजधानी के तालाबों को 15 करोड़ की लागत से गहरीकरण व सौंदर्यीकरण किये जाने की योजना है. निगम द्वारा इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर एक करोड़ की लागत से पब्लिक टॉयलेट की भी निर्माण किये जाने की योजना है.
नये बजट में शहर में सिवरेज-ड्रेनेज योजना सहित हर घर तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाने की योजना पर भी ध्यान दिया गया है. इसके तहत 10 करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक के तहत पाइपलाइन बिछाने की योजना है.
एलइडी की रोशनी से जगमग होंगे स्लम : नये बजट में नगर निगम द्वारा स्लमों के विकास के लिए विशेष प्रावधान किया गया है. इसके तहत रांची नगर निगम अपनी आय की 25 प्रतिशत राशि स्लमों के विकास पर ही खर्च करेगी. इस राशि के तहत इन स्लमों में कवर्ड नाली, प्ले ग्राउंड व हर बिजली के खंभे पर एलइडी लाइट लगायी जायेगी. इसके अलावा यहां सामुदायिक भवन का भी निर्माण किया जायेगा.
ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए फुटपाथ दुकानदारों को बसाने पर जोर : आनेवाले समय में शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिले, इसके लिए शहर के फुटपाथ दुकानदारों को बसाने पर बजट में विशेष ध्यान दिया गया है. इसके तहत 20 करोड़ रुपये से फुटपाथ दुकानदारों को बसाये जानेवाले स्थल को विकसित किये जाने की योजना है. इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त किये जाने को लेकर 3.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
इन मदों में खर्च की जायेगी राशि
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 42 करोड़
सिवरेज एंड ड्रेनेज 201 करोड़
सिटी बस 3.50 करोड़
राजीव आवास योजना 44 करोड़
स्वच्छ भारत मिशन 20 करोड़
प्रधानमंत्री आवास 107 करोड़
न्यू वाटर सप्लाइ पाइप 10 करोड़
तालाबों का सौंदर्यीकरण 15 करोड़
पार्क डेवलपमेंट, मेंटेनेंस 03 करोड़
रैन बसेरा का निर्माण 04 करोड़
यूरिनल निर्माण 50 लाख
नगर निगम का नया भवन 03 करोड़
वेंडिंग जोन का निर्माण 20 करोड़
अरबन ट्रांसपोर्टेशन 12 करोड़
14वां वित्त आयोग 90 करोड़
कार पार्किंग फी 20 और बाइक पार्किंग 10 रुपये
राजधानी के पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क करने के लिए अब शहरवासियों को दोगुनी राशि खर्च करनी पड़ेगी. वाहन पार्किंग के शुल्क में वृद्धि करने के प्रस्ताव को नगर निगम स्टैंडिंग की बैठक ने शनिवार को स्वीकृति दे दी. कमेटी की स्वीकृति मिलने के बाद अब इस प्रस्ताव को 19 मार्च को निगम बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. यहां से स्वीकृति मिलने पर एक अप्रैल से नयी दर पूरे शहर में लागू कर दी जायेगी.
किस वाहन के लिए कितनी दर
बाइक : 10 रुपये, कार-जीप : 20 रुपये, टेंपो-डीजल ऑटो : 20 रुपये, साइकिल : दो रुपये, ट्रेकर-टैक्सी : 20 रुपये, मिनिडोर : 20 रुपये
निगम स्टैंडिंग की बैठक ने नगर निगम द्वारा एकमुश्त भेजे गये पानी के बिल को किस्तों में जमा करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. इसके तहत अब आवेदक अपने पानी का बिल 24 किस्तों में रांची नगर निगम में जमा कर सकते हैं. इसके लिए उनसे किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं लिया जायेगा.
बीपीएल परिवारों को मुफ्त मिलेगा वाटर कनेक्शन
राजधानी के बीपीएल परिवारों को नगर निगम मुफ्त में वाटर कनेक्शन देगा. शनिवार को निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उक्त प्रस्ताव पर मुहर लग गयी. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि नयी दर एक अप्रैल 2016 से लागू होगी़ बिना होल्डिंग नंबर वाले एपीएल परिवार से 2500 रुपये शुल्क लिये जायेंगे.