जंगल में आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलने की खबर से झारखंड पुलिस का इनकार
रांची : राज्य पुलिस के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने झारखंड के किसी जंगल में अलकायदा का आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलने की बात को काल्पनिक बताया है. उन्होंने बताया कि अगर दिल्ली पुलिस का आशय किसी घर, शैक्षणिक या धार्मिक संस्थान में ट्रेनिंग कैंप चलने की बात से है, तो इसकी जांच की जा सकती […]
रांची : राज्य पुलिस के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने झारखंड के किसी जंगल में अलकायदा का आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलने की बात को काल्पनिक बताया है. उन्होंने बताया कि अगर दिल्ली पुलिस का आशय किसी घर, शैक्षणिक या धार्मिक संस्थान में ट्रेनिंग कैंप चलने की बात से है, तो इसकी जांच की जा सकती है. इसकी पुख्ता जानकारी के बाद ही दिल्ली पुलिस की बात को सही या गलत करार दिया जा सकता है.
उल्लेखनीय हो कि शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने वहां की अदालत को यह जानकारी दी है कि झारखंड के जंगल में किसी जगह पर अलकायदा के आतंकियों का ट्रेनिंग कैंप है. दिल्ली पुलिस को यह जानकारी अलकायदा इन इंडियन सब कंटीनेंट के संदिग्ध आतंकी मौलाना अब्दुल रहमान कासमी उर्फ कटकी ने दी है. कासमी ने ही कई लोगों के साथ मिल कर जंगल में ट्रेनिंग कैंप स्थापित किया है.
कासमी को पुलिस ने 17 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी देते हुए अदालत से जांच की अवधि को 10 जून तक बढ़ाने की मांग की है. दिल्ली पुलिस को इस मामले में सूफियां नामक युवक समेत 12 लोगों की भी तलाश है. इसके बाद ही भारत में संगठन के बारे में सारी जानकारी मिल पायेगी.
