निवेशकों को बुला रहे प्रधानमंत्री विधायक मांग रहे रंगदारी : जदयू
रांची: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने विधायक ढुल्लू महतो की ओर से रूस की कंपनी से रगंदारी मांगने की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि झारखंड में गुंडाराज कायम है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास विदेशी कंपनियों को निवेश के लिए झारखंड में आमंत्रित कर रहे हैं. […]
रांची: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने विधायक ढुल्लू महतो की ओर से रूस की कंपनी से रगंदारी मांगने की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि झारखंड में गुंडाराज कायम है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास विदेशी कंपनियों को निवेश के लिए झारखंड में आमंत्रित कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पहले से काम कर रही विदेशी कंपनी से रंगदारी मांग रहे हैं. इससे भाजपा का राजनीतिक चरित्र उजागर हो रहा है.
बाघमारा में पहले से ही विधायक ढुल्लू महतो का आतंक है. सरकार की ओर से उसे संरक्षण दिया जा रहा है. यही वजह है कि ढुल्लू महतो पर दर्ज मुकदमे को सरकार ने वापस लेने का प्रयास किया था. श्री महतो ने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो ने रंगदारी से अकूत संपत्ति अर्जित की है. इसकी सीबीआइ से जांच होनी चाहिए.