जमशेदपुर में 255 करोड़ की नौ योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास, रांची-टाटा सड़क 2017 तक होगी फोर लेन
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2017 में रांची-टाटा फोर लेन रोड बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बाद राज्य सरकार उसमें दो अौर लेन बनायेगी. इसके लिए रांची-टाटा रोड को एनएचएआइ से राज्य सरकार (पथ निर्माण) हैंडओवर लेगी. इधर, जमशेदपुर-धनबाद अौर धनबाद-रांची के बीच छह लेन रोड बनायी जायेगी. इसकी डीपीआर बनायी जा […]
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2017 में रांची-टाटा फोर लेन रोड बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बाद राज्य सरकार उसमें दो अौर लेन बनायेगी. इसके लिए रांची-टाटा रोड को एनएचएआइ से राज्य सरकार (पथ निर्माण) हैंडओवर लेगी. इधर, जमशेदपुर-धनबाद अौर धनबाद-रांची के बीच छह लेन रोड बनायी जायेगी. इसकी डीपीआर बनायी जा रही है.
इस तरह जमशेदपुर-रांची-धनबाद (आर्थिक शहरों) के बीच त्रिकोणीय छह लेन रोड का निर्माण होगा़ वहीं शहर में पुल-पुलिया व नयी सड़कों के निर्माण से शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी़ मुख्यमंत्री श्री दास ने रविवार को जमशेदपुर में 255 करोड़ की नौ योजनाओं के शिलान्यास के दौरान कही़ मौके पर रांची के सांसद रामटहल चौधरी, पोटका विधायक मेनका सरदार, जुगसलाई विधायक रामचंद्र साहिस, ईंचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो, घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू आदि मौजूद थे़.
जरूरत पड़ी, तो सप्लीमेंट्री बजट : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए फंड की कमी नहीं होगी. वर्ष 2016-17 में 4200 करोड़ का बजट है़ इससे शहरी सड़कों का विकास किया जायेगा. इसके बाद भी पैसे की जरूरत पड़ी, तो सप्लीमेंट्री बजट लाया जायेगा.
बारिश से पूर्व गांव में तालाब-डोभा बनेंगे : मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव का पानी गांव में अौर खेत का पानी खेत में रहे, इसके लिए बारिश से पूर्व 15 जून तक गांवों में तालाब-डोभा के निर्माण व जीर्णोद्धार का काम पूरा किया जायेगा.
हर विधायक की अनुशंसा पर 35 किमी सड़क : मुख्यमंत्री ने कहा कि हर विधायक की अनुशंसा पर ग्रामीण इलाके में 35 किलोमीटर सड़क बनेगी. इसके लिए जरूरी निर्देश के साथ पहल की गयी है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के फंड को छोड़ कर ग्रामीण सड़कों पर 2300 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इससे शहर की तरह गांव में भी 40 एमएम की सड़कें बनेगी.
किसानों पर एक हजार करोड़ होंगे खर्च : किसानों पर सरकार एक हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. 15 आदिवासी महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाया जायेगा.
टाटा स्टील का उत्पादन लक्ष्य 15 मिलियन टन
मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा स्टील कंपनी अभी 10 मिलियन टन स्टील का उत्पादन कर रही है. इसे बढ़ा कर 11 मिलियन टन व भविष्य में 15 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है़ इसकी रूप-रेखा कंपनी तैयार कर रही है. अभी कंपनी की स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि इस्टर्न कॉरिडोर की मंजूरी दे दी गयी है.
डेढ़ वर्षों में बिछा रोड का जाल
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि एनडीए सरकार ने डेढ़ वर्षों में ही रोड का जाल बिछा दिया है. जमीन पर विकास काे उतराने का काम किया जा रहा है. सांसद आदर्श गांव के विकास के लिए दो करोड़ का फंड दिया गया है.
यहां उच्चतर शिक्षा के लिए सरकार जमीन देगी.
छोटे पुल का मैंने किया था विरोध : सरयू
खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि दोमुहानी कादरबेड़ा में पहले कभी शिलान्यास नहीं हुआ. ग्रामीण विकास विभाग यहां छोटा पुल बना रहा था, तब मैंने विरोध किया था. उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि हर जनप्रतिधि को पूरा सम्मान दें, लेकिन इसके लिए जनप्रतिनिधि को भी वैसा ही आचरण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ईंचा बांध रोकने की बात हो रही है, तो वैसे लोगों को बताना चाहिए कि यह टेंडर किसके कार्यकाल में फाइनल हुआ.
उन्होंने कहा कि हम दूसरे की योजनाओं का श्रेय नहीं लेना चाहते हैं. हम पर भरोसा करें. आपके कामों का श्रेय आपको ही देंगे. उन्होंने दोमुहानी घाट को चैतन्य घाट के रूप में विकसित करने, चैतन्य स्मारक व पार्क बनाने की मांग सरकार से की.
संवेदक बहाल : राजवाला
पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजवाला वर्मा ने कहा कि 255 करोड़ की कुल नौ योजनाओं के लिए संवेदक बहाल हो चुके है़ं शीघ्र काम शुरू होगा. इससे राज्य के लोगों को सीधा लाभ होगा.
योजनाओं से क्या होगा लाभ
स्वर्णरेखा नदी पर दोमुहानी में पुल : 252 मीटर लंबा व 12 मीटर चौड़ा फोन लेन पुल का निर्माण होगा. यह पुल मेरिन ड्राइव से टाटा रांची एनएच 33 से फोर लेन से सीधे जुड़ेगा. इससे सरायकेला खरसावां में 12 हजार एकड़ क्षेत्रफल में विकास होगा.
जादूगोड़ा सुंदरनगर पथ : इस रोड के निर्माण होने से 10 किलोमीटर दूरी कम हो जायेगी.जमशेदपुर से जादूगोड़ा तक शहर का विकास होगा.
रंकिणी मंदिर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण : इससे रंकिणी मंदिर में दर्शन करने के आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. सड़क दुर्घटना का स्थायी समाधान हो जायेगा.
टाटा स्टेशन चौक से बड़ौदा घाट पथ: 2.83 किलोमीटर लंबी व 10.58 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा़ दोनों अोर पक्का नाला भी बनाया जायेगा.
गालूडीह नरसिंहपुर पथ : घाटशिला अनुमंडल में नक्सल प्रभावित एनएच 33 से बंगाल सीमा को जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क होगी. 14.465 किलोमीटर लंबी अौर सात मीटर चौड़ी सड़क बनेगी.
धालभूमगढ़ राउतारा पथ : धालभूमगढ़ से एनएच 33 होते हुए बंगाल सीमा को जोड़नेवाले इस पथ के निर्माण से 11 राजस्व गांव के लोगों को फायदा होगा.
टेल्को धोबी घाट-बड़ाबांकी पथ : टेल्को से हुरलुंग नूतनडीह होते हुए बड़ाबांकी एनएच 33 को जोड़ने वाली यह सड़क 7.8 किलोमीटर लंबी अौर 5.5 मीटर चौड़ी होगी.
इसके निर्माण होने से एनएच 33 से होकर बंगाल व ओड़िशा जानेवाले लोगों को 14 किलोमीटर दूरी कम तय करनी होगी.
8. आसनबनी-पटमदा पथ : 21.1 किलोमीटर लंबी अौर 12 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी. पर्यटन के दृष्टिकोण से इसका निर्माण होगा. इसके निर्माण से करीब 25 मिनट की बचत होगी.
9. कांदरबेड़ा-दोमुहानी पथ : 7.70 किलोमीटर लंबा व 10 मीटर चौड़ा पथ का निर्माण होगा. इससे दोनों इलाके के लोगों का सामाजिक अौर आर्थिक विकास होगा.