झारखंड के रोड घनत्व को बढ़ायें : सीएम

रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के रोड घनत्व को बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने पथ निर्माण विभाग से कहा कि राष्ट्रीय औसत की तुलना में झारखंड का घनत्व काफी कम है. ऐसे में यहां के घनत्व को बढ़ाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि पथ निर्माण विभाग एक-एक करके ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 7:26 AM
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के रोड घनत्व को बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने पथ निर्माण विभाग से कहा कि राष्ट्रीय औसत की तुलना में झारखंड का घनत्व काफी कम है. ऐसे में यहां के घनत्व को बढ़ाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि पथ निर्माण विभाग एक-एक करके ग्रामीण सड़कों को अपने अधीन न ले, बल्कि एक ही बार सूची तैयार कर लें कि किन-किन सड़कों को लेना है.

इसके बाद उसे स्थानांतरित करके पथ निर्माण विभाग के अधीन किया जाये. इधर, विभाग ने भी रोड घनत्व को बढ़ाने के लिए एक्शन प्लान बना कर काम करने की बात कही है. विभागीय अधिकारियों ने सरकार को बताया कि इसके लिए 20-25 हजार करोड़ की जरूरत होगी. इसे चरणवार किया जायेगा. इसके लिए बैंक व अन्य एजेंसियों से ऋण लेकर काम कराया जायेगा. विभाग इस दिशा में तेजी से बढ़ रहा है.

इस साल 130 किमी/1000 वर्ग किमी का लक्ष्य : पथ निर्माण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में 3300 किमी पथों को पथ निर्माण विभाग में शामिल कर घनत्व को करीब 130 किमी/1000 वर्ग किमी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वर्ष 2014-15 में घनत्व 110.85 किमी/1000 वर्ग किमी था. वहीं 2015-16 में दो माह पूर्व तक 119.77 किमी/1000 किमी किया गया है. इसकी तुलना में राष्ट्रीय औसत 182.40 किमी/1000 वर्ग किमी है.

Next Article

Exit mobile version