घोषणा: विकास के लिए सरकार गंभीर, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा टाना भगतों की वंशावली तैयार होगी

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को विकास भारती में आदिवासी कला संस्कृति विषय पर आयोजित समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने टाना भगतों के लिए कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा किदेश की आजादी में टाना भगतों के बलिदान व योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है़. रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 7:27 AM
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को विकास भारती में आदिवासी कला संस्कृति विषय पर आयोजित समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने टाना भगतों के लिए कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा किदेश की आजादी में टाना भगतों के बलिदान व योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है़.
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि टाना भगतों के विकास के लिए सरकार गंभीर है. इसलिए टाना भगतों के लिए हम कुछ करना चाहते हैं. सरकार टाना भगतों की वंशावली तैयार करायेगी़ अप्रैल से गांवों में कैंप लगा कर यह कार्य किया जायेगा़ उन्होंने टाना भगतों की परंपरा के अनुरूप चप्पल उतार कर भाषण दिया.

उन्होंने कहा कि सरकारी सूची में छूटे टाना भगतों का नाम सर्वे कर जोड़ा जायेगा. टाना भगत कल्याण बोर्ड का गठन किया जायेगा. टाना भगत परिवार के शिक्षित बेरोजगारों को स्किल्ड कर स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा, ताकि वे समय की रफ्तार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें. रांची, गुमला व चतरा में टाना भगतों के आवासीय विद्यालयों का जीर्णोद्धार होगा़ बेड़ो महादानी मैदान को महात्मा गांधी स्मारक स्थल बनाया जायेगा़ सरकार सकारात्मक पहल के साथ उनका विकास करना चाहती है़.
मौके पर विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत, विधायक डॉ जीतू चरण राम, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, मेयर आशा लकड़ा, भूमि सुधार व राजस्व सचिव केके सोन व विकास भारती के अध्यक्ष डॉ केके नाग, उपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे़ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने टाना जतरा भगत के पौत्र विश्वा टाना भगत को सम्मानित किया गया.
गैरमजरुआ जमीन पर दखल दिलायेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि टाना भगतों की जमीन के उत्तराधिकारी का नाम हस्तानांतरण करने की कार्यवाई की जायेगी़ गलत तरीके से की गयी नीलाम भूमि वापस दिलायी जायेगी़ गैरमजरुआ सरकारी भूमि पर टाना भगतों को दखल दिलाने का कार्य भी किया जायेगा़ टाना भगतों का खादी के वस्त्रों पर आस्था है, इसलिए खादी ग्रामोद्योग का जीर्णोद्धार किया जायेगा़.
गांधी के बताये रास्ते पर चल रही हमारी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी आजादी अधूरी है. वोट बैंक की राजनीति से क्षति हुई है. आजादी के 67 साल तक यहां सिर्फ राजनीति चमकाने का कार्य किया गया है. हमारी सरकार महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलने का कार्य कर रही है. महात्मा गांधी के स्वच्छता मिशन को अभियान के तहत सरकार ने लिया है. आदिवासी वैसे भी स्वच्छ रहते हैं, इससे अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version