सभी के कल्याण के लिए है पवित्र आत्मा का विशेष वरदान : कार्डिनल

रांची: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि किसी व्यक्ति को मिला पवित्र आत्मा का विशेष वरदान वस्तुत: सबके कल्याण के लिए है़ हमारी हर जरूरतों को माता मरियम ही प्रभु के पास ले जाती है़ं उन्हें स्मरण रखे़ं करुणा के इस विशेष जुबली वर्ष में प्रार्थना, मेल-मिलाप व क्षमादान को व्यक्तिगत व सामूहिक रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 7:27 AM
रांची: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि किसी व्यक्ति को मिला पवित्र आत्मा का विशेष वरदान वस्तुत: सबके कल्याण के लिए है़ हमारी हर जरूरतों को माता मरियम ही प्रभु के पास ले जाती है़ं उन्हें स्मरण रखे़ं करुणा के इस विशेष जुबली वर्ष में प्रार्थना, मेल-मिलाप व क्षमादान को व्यक्तिगत व सामूहिक रूप से जीना महत्वपूर्ण है़ वह रविवार को षष्ठम करिश्माई संध्या साधना- 2016 के समापन पर आयोजित मिस्सा समारोह में बोल रहे थे़ यह तीन दिवसीय आयोजन करुणा के जयंती वर्ष पर महाधर्मप्रांतीय विश्वास प्रशिक्षण दल द्वारा लोयला मैदान में हुआ़.
कार्डिनल ने कहा कि हर व्यक्ति को विवाहित अथवा अविवाहित जीवन का वरदान (कैरिज्म) मिलता है़ ये दोनों बुलाहटें पवित्रता की प्रेरणा देते है़ं कई धर्मसमाजी अपने आध्यात्मिक व घर्मसंघी उत्तरदायित्व को हलके में लेते हैं, पर विवाहित जीवन में ऐसा नहीं चल सकता़ कर्तव्य निर्वहन में समर्पण के संदर्भ में ऐसे धर्मसमाजियों को उनसे सीखने की जरूरत है़
प्रभु यीशु ही सच्चे गुरु
साधु नित्यानंद स्वामी ने कहा कि प्रभु यीशु ही सच्चे गुरु है़ं इस गुरु ने उनका जीवन बदल दिया़ उनका जन्म मध्य प्रदेश के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था़ 16 साल पहले जब उन्होंने दिल्ली विवि के रामजस कॉलेज में दाखिला लिया, तब वह बुराई के रास्ते पर चल चुके थे़ बाइबल ने उनका जीवन बदल दिया़.
दूसरों का दर्द महसूस करने की जरूरत
मातृधाम आश्रम, वाराणसी से आये फादर अनिल देव ने कहा कि वैश्वीकरण के दौर में लोग एक दूसरे के दर्द के प्रति उदासीन हो रहे है़ं हमें दूसरों का दर्द महसूस करने की आवश्यकता है़ हर मसीही को प्रभु ने बुलाया है कि वह मसीही प्रेम लेकर लोगों की सेवा में निकल पड़े़ एक सच्चा विश्वासी कभी स्वार्थी नहीं हो सकता़ आयोजन में विश्वास प्रशिक्षण दल के निदेशक फादर विनय गुड़िया, सिस्टर मोनिका, अलबिनुस तिग्गा, बेर्नादेत्त डुंगडुंग, कुलदीप तिर्की, शीतल रुंडा, फादर देवदास, फादर सचिन, सिस्टर सुलेखा सहित कैथोलिक सभा, महिला संघ व युवा संघ के सदस्यों ने योगदान दिया़

Next Article

Exit mobile version