डबलू ने डॉक्टर से मांगी थी 50 लाख की रंगदारी
रांची: हरमू हाउसिंग कॉलोनी से हिरासत में लिये गये डबलू शर्मा कुख्यात अपराधी सुशील श्रीवास्तव गैंग का सदस्य है़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसने रातू रोड के नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी़ डॉक्टर ने इस संबंध में पांच मार्च को सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी […]
रांची: हरमू हाउसिंग कॉलोनी से हिरासत में लिये गये डबलू शर्मा कुख्यात अपराधी सुशील श्रीवास्तव गैंग का सदस्य है़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसने रातू रोड के नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी़ डॉक्टर ने इस संबंध में पांच मार्च को सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़.
सुखदेवनगर पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर डबलू शर्मा को उसके घर के समीप से शुक्रवार की शाम हिरासत में लिया. डबलू शर्मा, सुशील श्रीवास्वत की हजारीबाग कोर्ट में हुई हत्या का मुख्य चश्मदीद गवाह है़.
पुलिस कई अन्य मामले में भी उसकी तलाश कर रही थी़ पुलिस उसके साथियों के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है़ पुलिस को रांची और हजारीबाग के आसपास में रह रहे सुशील श्रीवास्तव गिरोह के सदस्य के संबंध में उससे जानकारी मिली है़ पुलिस उसकी निशानदेही पर एक टीम बना कर छापेमारी कर रही है़ गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस हजारीबाग भी जायेगी़.