रांची. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने जारी अलर्ट में कहा है कि राजस्थान के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी वायुमंडल में निम्न दवाब का क्षेत्र बना हुआ है. विदर्भ और छत्तीसगढ़ के ऊपर भी इसके संकेत मिले हैं.
इसका असर झारखंड पर भी पड़ सकता है. सोमवार, मंगलवार और बुधवार तक बारिश का पूर्वानुमान है. सोमवार को ओलावृष्टि हो सकती है. गुरुवार से आकाश साफ होने की उम्मीद जतायी गयी है. विभाग ने कहा है कि बुधवार तक कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है.
पांच डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है तापमान : मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में जिक्र किया है कि सोमवार को बारिश होने की स्थिति में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे गिर सकता है. आमतौर पर मार्च माह के दूसरे सप्ताह में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेसि के आसपास होता है. बारिश और ओलावृष्टि के बाद यह 29 डिग्री सेसि हो सकता है. वैसे रविवार को राजधानी का तापमान 35 डिग्री सेसि से पार रिकाॅर्ड किया गया. यह सामान्य से करीब पांच डिग्री सेसि ऊपर है. न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा.