होली से पहले ट्रेनें फुल
रांची : होली पर्व के नजदीक आते ही बिहार जानेवाली ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट लंबी हो गयी है. जिस कारण लोग परेशान हैं. इतना हीं नहीं, बाहर से होली मनाने के लिए रांची अपने घर लौटनेवाले भी उतने ही परेशान हैं. दिल्ली से लेकर मुंबई व मुंबई से लेकर चेन्नई व बेंगलुरु तक से आने […]
रांची : होली पर्व के नजदीक आते ही बिहार जानेवाली ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट लंबी हो गयी है. जिस कारण लोग परेशान हैं. इतना हीं नहीं, बाहर से होली मनाने के लिए रांची अपने घर लौटनेवाले भी उतने ही परेशान हैं. दिल्ली से लेकर मुंबई व मुंबई से लेकर चेन्नई व बेंगलुरु तक से आने वाले लोग परेशान हैं.
उन्हें अब सिर्फ तत्काल टिकट का ही इंतजार है. 12440 दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में 18 व 21 मार्च को भी टिकट उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा 12454 दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में 19 व 23 मार्च को टिकट उपलब्ध नहीं है. दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस में 13 से 22 मार्च तक कोई टिकट उपलब्ध नहीं है. इसी प्रकार रांची से खुलनेवाली हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में 17 से 22 मार्च तक किसी भी श्रेणी में सीटें उपलब्ध नहीं है. 18624 रांची-पटना एक्सप्रेस में 19 से 21 तक स्लीपर व थर्ड एसी में टिकट उपलब्ध नहीं है. रांची-जयनगर एक्स में 19 मार्च को स्लीपर, थर्ड एसी में सीट नहीं है.
अतिरिक्त कोच लगेंगे
पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 12439 और 12440 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 31 मार्च तक एक्सट्रा कोच लगाने का फैसला किया है. इसके अलावा 12454 और 12453 राजधानी एक्सप्रेस में 31 मार्च तक पैसेंजर्स को एक्स्ट्रा कोच की सुविधा दी जायेगी. 31 मार्च तक 18624 रांची-पटना सुपर एक्सप्रेस में भी एक-एक एक्स्ट्रा कोच लगाये जायेंगे.
किन ट्रेनों में कब-कब वेटिंग लिस्ट
जम्मूतवी-राउरकेला एक्स में 19, 20, 21, 22, 23 तक वेटिंग, नयी दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति में 19 व 23 को, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्स में 19 व 21 को, हटिया लोकमान्य तिलक एक्स में 20 व 21 को, धनबाद-एलेप्पी एक्स में 19, 20 व 21 मार्च तक वेटिंग