नेतरहाट विद्यालय प्राचार्य नियुक्ति का नहीं सुलझा विवाद

रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्राचार्य नियुक्ति का विवाद सामान्य निकाय की बैठक में भी नहीं सुलझ सका. सोमवार को देर शाम चली सामान्य निकाय की विशेष बैठक की अध्यक्षता स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की मंत्री डाॅ नीरा यादव ने की. बैठक में प्राचार्य नियुक्ति को लेकर हुए विवाद से उत्पन्न स्थिति पर विचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 7:06 AM
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्राचार्य नियुक्ति का विवाद सामान्य निकाय की बैठक में भी नहीं सुलझ सका. सोमवार को देर शाम चली सामान्य निकाय की विशेष बैठक की अध्यक्षता स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की मंत्री डाॅ नीरा यादव ने की. बैठक में प्राचार्य नियुक्ति को लेकर हुए विवाद से उत्पन्न स्थिति पर विचार किया गया.

विवाद का हल नहीं निकल पाया. मंत्री ने कहा कि जब सामान्य निकाय द्वारा नेतरहाट विद्यालय में प्राचार्य नियुक्ति पर रोक लगा दी गयी थी, तो किस परिस्थिति में नये प्राचार्य डाॅ विंध्याचल पांडेय की नियुक्ति कर दी गयी. नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सभापति नरेंद्र भगत ने कहा कि प्राचार्य नियुक्ति पर कोई रोक नहीं थी.

सामान्य निकाय की पिछली बैठक के पहले से प्राचार्य नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. बैठक में विभागीय सचिव आराधना पटनायक, डाॅ अशोक चाैधरी, लातेहार उपायुक्त के प्रतिनिधि सहित कई सदस्य उपस्थित थे. वहीं 15 मार्च को नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति की बैठक होगी, जिसमें वर्तमान परिस्थितियों पर विचार किया जायेगा.
सभापति नरेंद्र भगत ने नहीं किये हस्ताक्षर
नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सभापति नरेंद्र भगत ने बैठक की उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि सामान्य निकाय की बैठक के लिए जो प्रक्रिया तय है, उसका पालन नहीं किया गया है. वैसे में वे इसे सामान्य निकाय की बैठक नहीं मानते हैं.

Next Article

Exit mobile version