रांची: रांची नगर निगम के जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को वार्ड नं 37 के वार्ड कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम में वार्ड नं 28, 29, 37, 38 व 47 के लोगों ने अपनी समस्याओं को निगम अधिकारियों के समक्ष रखा.
तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में 72 लोगों ने अपनी शिकायतें निगम अधिकारियों के समक्ष रखी. कार्यक्रम में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, पार्षद अरुण कुमार झा, हेल्थ ऑफिसर डॉ एके मांझी आदि उपस्थित थे.
नारकीय हो गयी है सड़क, अधिकारी आकर देखें
कार्यक्रम में इमली चौक से हरमू पुल तक जाने वाली सड़क के नारकीय स्थिति पर लोगों ने सवाल उठाया. कहा कि सड़क में जिस तरह जगह-जगह नाली के पानी का जमाव है. उससे अब पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. आखिर निगम के अधिकारी इस सड़क को देखने के लिए क्यों नहीं आते हैं. लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर जब हम निगम को हर माह टैक्स देते हैं, तो सुविधा भी निगम को ही देना चाहिए.
पानी का इंतजाम करें, वरना गरमी में घर छोड़ना पड़ेगा
कार्यक्रम में विद्यानगर से आयी महिलाओं ने जल संकट के मुद्दे पर निगम अधिकारियों को घेरा. कहा कि अभी गरमी आयी नहीं है. परंतु अधिकतर घरों के बोरिंग सूख चुके हैं. मोहल्ले में दो चापानल लगाये गये हैं. परंतु उन चापानलों में भी पानी भरने के लिए रोज सुबह कम से कम 200 लोग जुटते हैं. ऐसे में नगर निगम मोहल्ले में एचवाइडीटी लगाये. अन्यथा गरमी में लोगों को घर छोड़ कर भागना होगा. लोगों की मांग को सुन कर मेयर ने कहा कि मोहल्ले में नगर निगम जल्द ही मिनी एचवाइडीटी लगायेगा.