झारखंड कैबिनेट ने 26 प्रस्तावों को दी मंजूरी, जयपाल स्टेडियम में बनेगा मार्केट कॉम्पलेक्स

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 26 प्रस्तावों को मंजूरी दी है. कैबिनेट बैठक में झारखंड पथ विक्रेता नियमावली 2014 को मंजूरी दी गयी. बैठक में जयपाल सिंह स्टेडियम में 54 करोड़ का मार्केटिंग कॉम्पलेक्स बनाने का फैसला लिया गया है. प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 7:41 PM

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 26 प्रस्तावों को मंजूरी दी है. कैबिनेट बैठक में झारखंड पथ विक्रेता नियमावली 2014 को मंजूरी दी गयी. बैठक में जयपाल सिंह स्टेडियम में 54 करोड़ का मार्केटिंग कॉम्पलेक्स बनाने का फैसला लिया गया है.

प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की बैठक में चंद्रप्रकाश चौधरी, नीरा यादव सहित सभी मंत्री बैठक में मौजूद थे. सरकार ने कहा कि वेंडर के हितों का सरकार ख्याल रखेगी. झारखंड पथ विक्रेता नियमावली 2014 को मंजूरी दी गयी है. वहीं समादेष्टा की उम्र सीमा 58 साल कर दी गयी.कैबिनेट मीटिंग में अवर निरीक्षक नियमावली को भी प्रस्ताव पारित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version