सुदेश महतो के आवास पर प्रेस वार्ता, देवशरण भगत ने कहा, जेपीएससी में नौ क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल किए बिना नहीं होने देंगे परीक्षा
रांची: आजसू पार्टी ने जेपीएससी परीक्षा में झारखंड की नौ क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल करने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर परीक्षा नहीं होने देने की चेतावनी दी़ मंगलावार को कांके रोड स्थित सुदेश महतो के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक रामचंद्र सहीस, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत और केंद्रीय उपाध्यक्ष […]
रांची: आजसू पार्टी ने जेपीएससी परीक्षा में झारखंड की नौ क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल करने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर परीक्षा नहीं होने देने की चेतावनी दी़ मंगलावार को कांके रोड स्थित सुदेश महतो के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक रामचंद्र सहीस, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत और केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने यह जानकारी दी़.
डॉ भगत ने कहा कि जेपीएससी की परीक्षा में नौ क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल किये बिना अगर परीक्षा ली जाती है, तो यह झारखंड के लाखों विद्यार्थियों की भावना के साथ खिलवाड़ होगा़ ऐसे में आजसू पार्टी परीक्षा नहीं होने देगी.
झामुमो की सरकार ने क्षेत्रीय भाषाओं को हटाया था : डॉ भगत ने कहा कि झारखंड के छात्रों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के लिए झामुमो को झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए. झामुमो के नेतृत्ववाली सरकार के कार्यकाल में कार्मिक व राजभाषा विभाग द्वारा अधिसूचना संख्या–9477 दिनांक–25.09.2013 निर्गत की गयी़ इसमें जेपीएससी (छठी संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा) की मुख्य परीक्षा से राज्य की नौ क्षेत्रीय भाषाओं (संथाली, मुंडारी, खड़िया, हो, कुड़ुख, नागपुरी, कुरमाली, खोरठा व पंचपरगनिया) को हटा दिया गया. भाषा व साहित्य के वैकल्पिक विषय में क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल किया गया, जो मात्र 100 अंकों का होगा़ डॉ भगत ने कहा कि तत्कालीन झामुमो की नेतृत्ववाली सरकार ने जहां झारखंडियों के प्रशासनिक सेवा में जाने के अवसर को समाप्त किया वहीं अन्य राज्यों के छात्रों को झारखंड प्रशासनिक सेवा में आने का मार्ग प्रशस्त किया. रघुवर सरकार को भी इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र निर्णय लेना चाहिए.
आरक्षण व स्थानीयता को लेकर उपवास आज : डॉ भगत ने कहा कि स्थानीयता व आरक्षण के मुद्दे पर बुधवार को मोरहाबादी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम होगा़ इसमें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, पार्टी के विधायक आदि शमिल होंगे. डॉ भगत ने एससी को 14 फीसदी, ओबीसी को 27 फीसदी और एसटी को 32 फीसदी आरक्षण देने की मांग की़