1.22 करोड़ में खादगढ़ा का ठेका

रांची:नगर निगम में मंगलवार को शहर के कई प्रमुख बस स्टैंड व ऑटो पड़ाव का टेंडर फाइनल हुआ. इसमें खादगढ़ा बस स्टैंड के लिए सबसे अधिक एक करोड़ 22 लाख की बोली लगा कर मो यूसुफ खां ने इसे प्राप्त किया. वहीं आइटीआइ बस स्टैंड का ठेका कमला तिर्की को मिला. उन्होंने 21.51 लाख की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 12:35 AM
रांची:नगर निगम में मंगलवार को शहर के कई प्रमुख बस स्टैंड व ऑटो पड़ाव का टेंडर फाइनल हुआ. इसमें खादगढ़ा बस स्टैंड के लिए सबसे अधिक एक करोड़ 22 लाख की बोली लगा कर मो यूसुफ खां ने इसे प्राप्त किया. वहीं आइटीआइ बस स्टैंड का ठेका कमला तिर्की को मिला. उन्होंने 21.51 लाख की बोली लगायी. रातू रोड टेंपो पड़ाव का ठेका संगीता देवी को मिला. उन्होंने 21.75 लाख रुपये की बोली लगायी. रामगढ़ ट्रैकर स्टैंड का ठेका अमित पातर को मिला. अमित ने 4.59 लाख की बोली लगाकर ठेका हासिल किया. उक्त ठेके की समय सीमा एक साल के लिए है.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम: नगर निगम को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. नगर निगम की ओर जानेवाली सड़कों पर दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. वहीं निगम के प्रवेश द्वार के समीप भी सभी व्यक्तियों की गहन तलाशी ली जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version